Vistaar NEWS

By-Election: 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग

voting

15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

By-Election: आज एक तरफ जहां महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई, वहीं दूसरी तरफ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही थी, जो अब समाप्त हो गई है. यूपी में उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर पुलिस पर वोटर आईडी चेक करने के आरोपों के बाद 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.  
किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, “इस सरकार ने सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है…लोग परेशान हो रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं.”

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

मीरापुर- 49.06 %

कुंदरकी- 50.03 %

गाजियाबाद- 27.44 %

खैर- 39.86 %

करहल- 44.70 %

सीसामऊ- 40.29 %

फूलपुर- 36.58 %

कटेहरी- 49.29 %

मझवां- 43.64 %

किशन डंडौतिया

केरल की पलक्कड़ सीट पर दोपहर 3 बजे तक 54.11 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.00 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

पंजाब उपचुनाव की 4 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक की वोटिंग

गिद्दड़बाहा- 65.80 %

डेरा बाबा नानक- 52.20 %

चब्बेवाल (एससी)- 40.25 %

बरनाला- 40.00 %

किशन डंडौतिया

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 3 बजे तक हुई 41.58 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 41.92 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें वे लगातार फैला रहे हैं, उससे पता चलता है कि वे बुरी तरह हार रहे हैं.”

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश में 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच कानपुर- मुजफ्फरनगर में 2-2 और मुरादाबाद में 3 पुलिस अधिकारी हुए सस्पेंड

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग

मीरापुर- 36.77 %

कुंदरकी- 41.01 %

गाजियाबाद- 20.92 %

खैर- 28.80 %

करहल- 32.29 %

सीसामऊ-28.50 %

फूलपुर- 26.67 %

कटेहरी- 36.54 %

मझवां- 31.68 %

किशन डंडौतिया

केरल की पलक्कड़ सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.16 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.40 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की शिकायत पर आईडी कार्ड चेक करने वाले दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.

किशन डंडौतिया

पंजाब उपचुनाव की 4 विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक की वोटिंग

गिद्दड़बाहा- 50.09 %

डेरा बाबा नानक- 40.40 %

चब्बेवाल (एससी)- 27.95 %

बरनाला- 28.10 %

किशन डंडौतिया

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक हुई 27.25 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें… समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं…”

किशन डंडौतिया

मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने पर बोले अखिलेश यादव

किशन डंडौतिया

पंजाब के गिद्दरबाहा AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा, “मुझे लग रहा है कि मैं अकेला ही उम्मीदवार हूं. बाकी सारे उम्मीदवार बाहर के हैं, किसी की भी वोट इस हल्के में नहीं है.”

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

मीरापुर- 26.18 %

कुंदरकी- 28.54 %

गाजियाबाद- 12.87 %

खैर- 19.18 %

करहल- 20.71 %

सीसामऊ-15.91 %

फूलपुर- 17.68 %

कटेहरी- 24.28 %

मझवां- 20.41 %

किशन डंडौतिया

केरल की पलक्कड़ सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.95 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर सुबह 11 बजे तक 17.69 % वोटिंग

किशन डंडौतिया

पंजाब उपचुनाव की 4 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक की वोटिंग

गिद्दड़बाहा- 32.85%

डेरा बाबा नानक-25.50%

चब्बेवाल (एससी)- 12.71%

बरनाला-26.18%

किशन डंडौतिया

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक हुई 12.59% वोटिंग.

किशन डंडौतिया

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.”

किशन डंडौतिया

कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “…मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे घरों से बाहर आएं और शांतिपूर्वक मतदान करें. डेरा बाबा नानक में कुछ गुंडे मतदान केंद्र पर कब्जा कर हंगामा करना चाहते थे और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस गुंडागर्दी को खत्म करना चाहिए…”

किशन डंडौतिया

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया.”

किशन डंडौतिया

पंजाब के डेरा पठाना गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

निधि तिवारी

केदारनाथ उपचुनाव 9 बजे तक 4.30% मतदान

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग काफी धीमी हो रही है. 9 बजे तक यहां 4.30% मतदान हुआ.

निधि तिवारी

वोट नहीं डालने का पुलिस पर आरोप

यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.97% वोटिंग हुई. सीसामऊ में 5.73% वोट डाले गए. सबसे कम गाजियाबाद 5.36% और सबसे ज्यादा कुंदरकी में 13.59% वोटिंग हुई.

इधर, कानपुर के सीसामऊ में जमकर हंगामा हुआ. मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उनकी आईडी चेक की. फिर उनको वोट नहीं डालने दिया.

निधि तिवारी

केजरीवाल बोले- अच्छे काम आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें

निधि तिवारी

उत्तराखंड के केदारनाथ में विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने रुद्रप्रयाग में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके साथ मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स अपने मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं.

निधि तिवारी

पंजाब में कांग्रेस-AAP समर्थक भिड़े

आज पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. प्रदेश के बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं. डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई. उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.

निधि तिवारी

मतदान केंद्र पर 10-10 आईडी मांग रही पुलिस- यूपी

सपा ने भी एक वीडियो पोस्ट करके चुनाव आयोग से शिकायत की. इसमें बुर्का पहने महिलाएं बिना वोट डाले लौट रही हैं. उनका कहने है कि उनको वोट नहीं डालने दिया गया. पुलिस पुरुषों को पीट रही है.


निधि तिवारी

मतदान केंद्रों पर दिख रहा भीड़


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. कुंदरकी विधानसभा
क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसिया मतदान केंद्र संख्या-5 पर लोग ठंड के बीच वोट डालने पहुंच रहे हैं.

निधि तिवारी

यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

मिर्जापुर के मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ दिख रही है.

Exit mobile version