Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी, एमपी में हो सकती है बारिश, जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

weather

मौसम समाचार

Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में लगातार बर्फबारी जारी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ा दिया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और बिहार में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश देखने को मिलेगी. इस कारण ठंड और बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाको में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR: मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम में बदलाव हुआ. दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के कारण सर्दी हो बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कड़ाके की ठंड, मंडला में सबसे कम 4 डिग्री, इंदौर में सबसे अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

पंजाब-हरियाणा: दोनों राज्यों में तेज ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए घने कोहरे और धुंध का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं पंजाब का सबसे कम तापमान अमृतसर में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश: राज्य में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. फिर से तेज ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से फिर से ठंड बढ़ेगी. प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाके से इसकी शुरूआत होगी. फिर पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी और पूर्वी इलाके में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मंडला में सबसे कम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर, बलरामपुर में सबसे ज्यादा ठंड, कही छाया धुंध

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री का उछाल आ सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी-बिहार: दोनों ही राज्यों में मौसम विभाग में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. अगले 2 दिन तापमान में गिरावट होगी. पटना, दरभंगा, भागलपुर, सुपौल, नालंदा, मधुबनी, सहरसा, वैशाली, पूर्णिया, सीतामढ़ी और छपरा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। विजिबिलिटी भी काफी कम है। कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है.

Exit mobile version