Vistaar NEWS

Wayanad Landslide: ‘परिवार के सदस्य जिंदा भी हैं या नहीं…’, वायनाड लैंडस्लाइड हादसे में महिला की आपबीती

Wayanad Landslide

वायनाड में प्राकृति का कहर

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में अचानक आई प्राकृतिक आपदा ने काफी तबाही मचाई. इस घटना के चपेट में आने से कई गांव बह चुके हैं. वह कई परिवार भी तबाह हो गया है. लैंडस्लाइड में फंसी एक महिला चूरलामाला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि “कोई आकर हमारी मदद करे, हमने अपना घर खो दिया है. हमें नहीं पता कि परिवार के सदस्य जिंदा है भी या नहीं. वह दलदल में फंस गई है. उसका मुंह कीचड़ और रेत से भरा है. कोई उसे बचा ले.”

ये महिला जोर जोर से रो रही थी. दरअसल, इस महिला के घर में एक लड़की कीचड़ में फंसी थी. इस महिला ने जैसे-तैसे अपनी जान तो बचा ली लेकिन अपने घर में फंसी एक महिला को नहीं बचा सकी थी और अब उसकी जिंदगी के लिए गुहार लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- Parliament: ‘उत्तर प्रदेश में जबसे हारे हैं, कोई नमस्कार नहीं कर रहा’, संसद में अखिलेश यादव ने कसा तंज

लोग लगा रहे थे मदद की गुहार

वायनाड में जहां पर भूस्खलन हुआ है, वहां की तस्वीर प्रलय से पस्त इलाके जैसी है. नष्ट हो चुके घरों और मलबे के ढेर के नीचे फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, इन्हें अपनी जिंदगी बचाने के लिए एक अदद मसीहा का इंतजार था. हादसे के बाद सामने आए वीडियोज में देखा गया कि लोग बिलख रहे हैं, बचाने की गुहार लगा रहे हैं. लोग घरों में फंसे हुए थे या फिर बह गए. पुलों और सड़कों पर बाढ़ आने की वजह से यात्रा करने का कोई साधन नहीं मिल रहा था.

कीचड़ में फंसे लोग

वायनाड में भूस्खलन की वजह भारी तबाही मची है, कई घर नष्ट हो गए, जलस्रोत उफान पर हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है. हादसे से पहले अपनी सुंदरता के लिए पहचाने जाने वाले गांव- मुंदक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा अब भूस्खलन की वजह से उदासी में समंदर में डूबे हुए हैं. भूस्खलन के बाद दिल को झकझोर देने वाले विजुअल सामने आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है और इसमें एक शख्स फंसा हुआ. पीड़ित शख्स कीचड़ में इस कदर फंस चुका है कि निकलने की कोशिश तक नहीं कर पा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाढ़ के पानी में बह गए वाहन पेड़ों के तने में फंसे हुए और कई जगहों पर यहां-वहां डूबे हुए देखे जा सकते हैं. जल निकायों ने अपना रास्ता बदल लिया और रिहायशी इलाकों से होकर बहने लगे, जिससे और ज्यादा तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, जिसमें भारतीय सेना भी शामिल है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के अलावा, राज्य सरकार ने भी प्रभावित इलाकों में पुलिस और अग्निशमन बल से आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं.

Exit mobile version