Vistaar NEWS

Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में बढ़ी ठंड तो यहां हो सकती है बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

weather news

मौसम समाचार

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी से लेकर देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. एक तरफ जहां उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, तो वहीं तमिलनाडु और केरल में फेंगल तूफान के कारन बारिश हो रही है. साउथ इंडिया और नार्थ इंडिया में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के अलग अलग राज्यों के तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है. ऐसे में जानिए आपके राज्य में आज का मौसम कैसा रहेगा.

भारत के उत्तर-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाओं के कारण दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ी है. दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में मौसम सामान्य होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक दिल्ली में दिन का मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम होते ही हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रह सकता है.

IMD के मुताबिक, दिल्ली में 5 दिसंबर से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन ठंड के लिए 12-15 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है. यहां दिन के तापमान 6 डिग्री तक नीचे गिरेंगे.

मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी है. पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो रही है. वहीं पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत और मध्य प्रदेश में ठंड को और बढ़ाया है. मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है.

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और जबलपुर सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं. दोनों शहरों में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ग्वालियर में 9.4, इंदौर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

बिहार के मौसम में अगले 4 से 5 दिन तक कोई खास परिवर्तन होने का पूर्व अनुमान नहीं है. IMD के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, सुबह के समय राज्य के सभी जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है.

झारखंड की बात करें तो यहां ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. चक्रवात फेंजल के कारण राज्य में बादल और कोहरा छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद ठंड बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम ने ओंकार पर्वत पर बन रहे एकात्म धाम के कार्यों का जायजा लिया, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए

फेंगल तूफान का असर

चक्रवात फेंगल अब डीप डिप्रेशन में बदल चुका है, लेकिन इसकी वजह से तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.

इन क्षेत्रों को लेकर IMD ने अनुमान जताया है कि यहां 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तटीय कर्नाटक और उत्तर केरल में भी भारी बारिश हो सकती है, हालांकि अब बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.

Exit mobile version