Vistaar NEWS

Weather Update: उत्तराखंड में भूस्खलन, फिर दरके पहाड़, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update

प्रतीकात्मक चित्र

Weather Update: भारी बारिश के कारण भारत के अलग-अलग राज्यों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई नदियां लगातार बारिश से उफान पर हैं, जिससे देश के कई हिस्सों में बढ़ आ गई है. वहीं कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार की रात एक बार फिर भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के चमोली के कई इलाकों में landslide हुआ है. बता दें कि इस भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है. हालांकि किसी के हताहत होने कि कोई खबर अभी सामने नहीं आई है.

बंद है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे

देर रात उत्तराखंड के चमोली में हुए लैंडस्लाइड से कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बंद है. स्टेट इमरजेंसी सेंटर के अनुसार पहाड़ दरकने की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है. साथ ही कामेदा, नंदप्रयाग और छिनका इलाकों के कई हिस्सों में भी नेशनल हाईवे बंद है. जानकारी के मुताबिक सड़क से मलबे हटाने का काम जारी है. साथ ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और भूस्खलन जैसे हादसे की वजह से 135 सड़कें बंद है और प्रदेश के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई और बिजली सेवा भी बाधित है.

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बढ़ाई सियासी गर्माहट, केंद्र पर हमलावर हुआ विपक्ष, TMC सांसद ने कर दी ये बड़ी मांग

IMD ने जारी किया 14 प्रदेशों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है, जिसमें असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, तमिलनाडु, बिहार, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 12 व 13 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि IMD ने बुधवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो आज ग्वालियर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर सहित कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में गरज-चमक और बूंदाबांदी का अनुमान है.

बारिश ने कहां-कहां मचाई तबाही

लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में गंगा नदी समेत कई नदियां उफान पर हैं जिसकी वजह से प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालत हैं. वहीं बिहार में भी गंडक और गंगा नदी खतरे के निशान को पर कर चुकी है, जिससे बाढ़ जैसे हालत बन चूकी है. इसी कड़ी में ओड़िशा से भी बारिश के कारण हुई हादसे की एक खबर सामने आई है. जहां 10 अगस्त को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग झुलस गए हैं.

Exit mobile version