Weather Update: देशभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. लाल किले पर ध्वजारोहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल पड़ सकती है.
दरअसल मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक दिल्ली में तीन दिनों तक तेज वर्षा हो सकती है. गौरतलब है कि हर साल दिल्ली में स्थित लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होता है लेकिन इस साल इस समारोह में खलल पड़ सकती है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में लगातार हलकी से माध्यम बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि बारिश कब होगी ये कहना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कौन बैंक ले रहा कितना चार्ज? जानें पूरा ब्यौरा
22 राज्यों के लिए जारी है अलर्ट
IMD कि रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम और उड़ीसा में 14-16 अगस्त तक हलकी से माध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 16 अगस्त तक लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका है. साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें- नमक और चीनी के नाम पर आप रोज खा रहे हैं जहर? रिसर्च में बड़ा खुलासा, जानें कितना खतरनाक है माइक्रोप्लास्टिक
बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश ने राज्य में पहले से ही तबाही मचा रखी है. पिछले दो दिनों में बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो चुकी है. 15 से 16 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यूपी में आज गाजीपुर, कानपुर, संत रविदासनगर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बरसात हो सकती है.