Vistaar NEWS

Weather Update: MP में पारा 39° पहुंचा; पहाड़ों और दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

The temperature will rise by 3 degrees in Madhya Pradesh. On Monday, the mercury reached 39 degrees.

मध्य प्रदेश में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा. सोमवार को पारा 39 डिग्री पहुंच गया.

Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. राज्य के रतलाम जिले में पारा 39 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान मे 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. साथ ही दक्षिण के राज्यों केरल और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

MP में 3° और बढ़ेगा तापमान

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी का असर दिखाई देगा. दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. रविवार को रतलाम में पारा 39 डिग्री पहुंच गया. वहीं ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे. हालांकि सुबह के वक्त तापमान कम रहा.

ओडिशा में 5 दिनों बाद बारिश से राहत

ओडिशा में पिछले 5 दिनों से जारी बारिश से लोगों को कुछ राहत देखने को मिली. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से आंधी बारिश और बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं 600 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए.

वहीं जम्मू-कश्मीर, केरल और कर्नाटक में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही राजस्थान में भी अगले दो दिनों बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है. यहां हल्की बारिश के दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

Exit mobile version