Vistaar NEWS

MP सहित 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट; ओडिशा में बिजली गिरने से 2 की मौत, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा तापमान

The Meteorological Department has issued a rain alert today

मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. MP,UP सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश सहित देश के 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी कई राज्यों में बारिश देखी गई. ओडिशा में शनिवार को आंधी, बारिश बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों में बारिश थमने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी.

मध्य प्रदेश के तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण यहां तापमान में गिरावट देखने को मिली है. रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में 4 डिग्री तक पारा भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले थे 4-5 बोरे में भरे अधजले नोट, SC ने वेबसाइट पर जारी किया वीडियो; जज का जवाब भी किया पब्लिक

ओडिशा में 500 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए

ओडिशा के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. राज्य में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि 500 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

UP में अगले 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण तापमान में गिरावट दिखाई दे रही थी. लेकिन मौसम विभाग ने यहां भी अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई है. मौमस विभाग के मुताबिक रविवार को भी मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

Exit mobile version