Weather Updates: देशवासियों को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जल्द राहत मिलने वाली है. साउथ-वेस्ट मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि मॉनसून केरल में प्रवेश कर चुका है और अब पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है.
आपको बता दें कि साउथ-वेस्ट मॉनसून ने इस साल केरल में अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले ही दस्तक दे दी है. केरल में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है. हालांकि, इसमें तीन-चार दिन आगे या पीछे होना भी सामान्य माना जाता है.
Southwest Monsoon has set in over Kerala and advanced into most parts of Northeast India today, the 30th May, 2024.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2024
केरल के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कोट्टायम जिले से एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे आप नीचे क्लिक करके विस्तार से देख सकते हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून अब पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है.
केरल में मानसून ने दी दस्तक, कोट्टायम जिले के कई हिस्सों में हो रही बारिश#Kerala #Mansoon #Kottayam #VistaarNews pic.twitter.com/2ZlDEVJsXo
— Vistaar News (@VistaarNews) May 30, 2024
ये भी पढ़ेंः यूपी में आखिरी चरण का मतदान, जातियों का चक्रव्यूह, इन 4 सीटों पर भंवर में फंसी बीजेपी की नाव
राजस्थान में गिरा तापमान
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हीट वेव का दौर पिछले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में ही रिकॉर्ड किया गया है. आईएमडी की मानें तो अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी.