Vistaar NEWS

Weather Update: यूपी-बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update

प्रतीकात्मक चित्र(फोटो-सोशल मीडिया)

Weather Update: मानसून आने के बाद से ही देशभर में लगातार भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश से कई राज्यों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से देश के कई हिस्सों में कई भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. गुरुवार को हल्की बारिश के कारण दिल्ली में फिर से उमस ने लोगों को परेशान किया है. आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में अनुमान है कि आज दिल्ली में बारिश हो सकती है. 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है.

वहीं दिल्ली में 24 से 26 अगस्त के बीच में मध्यम से तेज गति की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बारिश की वजह से पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक तक… केंद्र सरकार ने 156 FDC दवाओं पर लगाया बैन

देश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, केरल, अंडमान- निकोबार द्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया समेत कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वहीं उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं.

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

बता दें कि कल यानी 22 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल, टीकमगढ़, नर्मदापुरम और रायसेन समेत 16 जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज 23 अगस्त को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, देवास, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, खंडवा, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में भारी बारिश की आशंका है.

Exit mobile version