Vistaar NEWS

बिग बॉस OTT विनर को क्यों आया गुस्सा? Elvish Yadav और मैक्सटर्न की ‘महाभारत’के पीछे ये थी बड़ी वजह!

Elvish Yadav

एल्विश यादव

Elvish Yadav: बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में हैं. इस बार उन पर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश को ठाकुर के पास आते देखा जा सकता है. सबसे पहले, एल्विश सागर को थप्पड़ मारता है और लात मारता है. इसके बाद दोनों उलझ जाते हैं. ये तो रही वीडियो की कहानी. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि दोनों के बीच आखिर किस बात को लेकर लड़ाई हुई? आइये इसे विस्तार से समझते हैं.

मैक्सटर्न ने आरोप लगाते हुए कहा, “भाईसाब, जान से मरने की धमकी दे गए हैं. मैं तो अकेला था. एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं तो ठीक हूं बस होंठ पर चोट आई है. ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आए हैं.”

एल्विश यादव और मैक्सटर्न की लड़ाई की कहानी

यह सब तब शुरू हुआ जब सागर ठाकुर मैक्सटर्न ने बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव की बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ मुलाकात पर टिप्पणी की. दरअसल, एल्विश ने मुनव्वर फारुकी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो फैंस को खूब पसंद आया. इसके बाद मैक्सटर्न ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एल्विश गाली गलौज कर रहे थे. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एल्विश यादव ने दिल छू लेने वाली बात कही. कहा जाता है कि इसके चलते एल्विश यादव ने उसकी पिटाई कर दी. बदले में उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया है.

हालांकि, कथित तौर पर मैक्सटर्न ने ही फोन करके एल्विश यादव को अपने यहां आमंत्रित किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में मैक्सटर्न को फोन करते और कहते हुए देखा गया, “मैं तुमसे सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर हूं. तुम यहां आओ. फिर उसने सब कुछ रिकॉर्ड करने के लिए फोन को कैमरे के साथ छुपा दिया.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर ‘Baba Vlogs’ का धाक… कौन है रूसी सेना में भारतीयों को फंसाने का आरोपी फैसल खान?

एल्विश ने बताया क्या हुआ था?

एल्विश ने कहा कि लोग उनके खिलाफ हो गए हैं. एक तरफ की बातें सुनकर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है. लेकिन अब उनकी भी बात सुनी जानी चाहिए. वीडियो की शुरुआत में एल्विश ने कहा, “मुझे लेकर बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है. एक वीडियो आपने देखी होगी, जिसमें मैं मैक्सटर्न के ऊपर हाथ उठा रहा हूं. एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे कह रहा है कि ये गुंडा है, बदमाश है. ये तो ऐसा है, वैसा है. इसको पॉलिटिकल सपोर्ट है. एक साइड की स्टोरी सुनकर इमोशनल होकर मुझे मुजरिम करार कर दिया गया.”

एल्विश ने कहा, “जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, जो ये लोग इकट्ठा होकर मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बहुत पुरानी आदत है मुझे, 2020 से झेल रहा हूं. जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठा हो जाती है, चलो ठीक है. मेरी साइड की भी स्टोरी सुनी जानी चाहिए. आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था. 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न क्या कर रहा है मेरे साथ. उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ है। उसके ट्वीट मुझे पोक करते हुए मिल जाएंगे.”

एल्विश ने ये भी कहा कि सागर ठाकुर ने उनके मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. ये सुनकर उनका गुस्सा फूटेगा और उन्होंने गुस्से में कह दिया कि तुझे जान से मार दूंगा.

बता दें कि एल्विश यादव पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं. एल्विश का नाम रेव पार्टी में सामने आया था. जहां कथित तौर पर सांप और जहर पाए गए थे. राजनेत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. मामले के संबंध में एल्विश से 7 नवंबर, 2023 को भी पूछताछ की गई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं.

 

Exit mobile version