Vistaar NEWS

महंगा फोन नहीं खरीद पाया तो छोड़ दी नौकरी, सोशल मीडिया पर वायरल है शख्स रेजिग्नेशन लेटर

Viral Resignation Letter

Viral Resignation Letter

Viral Resignation Letter: इंटरनेट पर एक रेजिग्नेशन लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे EngineerHub के को-फाउंडर ऋषभ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. इस लेटर को लेकर अब सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है. इस लेटर में एक कर्मचारी ने अपनी इस्तीफे की वजह बहुत ही अनोखे तरीके से बताई है, जो देखने में काफी दिलचस्प है.

https://twitter.com/merishabh_singh/status/1876597353567887415

कर्मचारी ने क्या लिखा?

कर्मचारी ने अपने इस्तीफे में जो कारण बताया, वह कुछ इस प्रकार था— “मैं पिछले दो सालों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी सैलरी और मेरे इंक्रीमेंट्स की उम्मीदें दोनों ही रुक गई हैं. हाल ही में मैंने iQOO 13 स्मार्टफोन को प्री-बुक करने की सोची थी, जिसकी कीमत 51,999 रुपये है, लेकिन इस सैलरी के साथ यह मेरे लिए संभव नहीं है. यह देखकर मुझे चिंता हो रही है कि जब मेरे पास भारत का सबसे तेज़ स्मार्टफोन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो मेरे करियर की दिशा क्या होगी?”

कर्मचारी ने आगे लिखा कि उसने इस स्थिति को देखते हुए रिजाइन देने का फैसला किया है, क्योंकि उसे लगता है कि उसकी मेहनत के बावजूद उसे वह सुविधाएं और लाभ नहीं मिल पा रहे हैं जिनकी उसे उम्मीद थी.

यह भी पढ़ें: ‘हाथ’ के साथ से किस बात का डर…राहुल के करीबी क्यों बना रहे दूरी? दिल्ली में इंडी गठबंधन का बेड़ा गर्क!

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस अजीबोगरीब इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनमें अलग-अलग दृष्टिकोण देखने को मिले. इस वायरल लेटर पर कई यूजर्स ने मजेदार और रोचक कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, “कंपनी को इस कर्मचारी को फोन देकर रख लेना चाहिए, ताकि वह इस्तीफा न दे.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह हफ्ते में 70 घंटे काम करने का नतीजा हो सकता है, क्योंकि लंबे और थकाऊ कार्य घंटे कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से थका देते हैं.”

कुछ यूजर्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि सरकार को आईटी इंडस्ट्री में दखल देना चाहिए और कर्मचारियों के हक में फैसले लेने चाहिए. इन यूजर्स का मानना था कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को उचित सैलरी और लाभ नहीं देतीं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. एक यूजर ने यह भी कहा, “आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए, ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके.”

दिलचस्प बात यह भी है कि एक यूजर ने इस रेजिग्नेशन लेटर पर एक और मजेदार टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह पूरी स्थिति स्मार्टफोन कंपनी का एक मार्केटिंग ईमेल हो सकता है.

Exit mobile version