Vistaar NEWS

‘जब हाई कोर्ट में बात पहुंची तो ये पलट गए’, बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर PM मोदी ने हेमंत सरकार को घेरा

PM Modi

चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम मोदी

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बन चुका है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड दौरे पर हैं. जहां उन्होंने गढ़वा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है रोटी बेटी माटी की पुकार झारखंड में भाजपा-NDA सरकार… इस समय छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मैया की उपासना करने वाले सभी व्रतियों को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.”

ये भी पढ़ें- आदिवासी संस्कृति, UCC और नारी शक्ति पर जोर, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी

JMM, कांग्रेस, RJD के वादे झूठे हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ JMM, कांग्रेस, RJD के झूठे वादे. इन्होंने 5 साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया. अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तब उन्होंने महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं की हैं. ये लोग नकल कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है वो नेक नीयत कहां से लाओगे.”

‘3 लाख नौजवानों को मिलेगी नौकरी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवानों की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा.”

जेएमएम ने युवाओं के साथ धोखा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है. इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया.”

पीएम मोदी ने बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट में ये बात सामने आयी तो इन्होंने घुसपैठ होने की बात मानी नहीं. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो गया. अगर अभी इसे नहीं रोका गया तो आदिवासियों की जनसंख्या सिकुड़ जाएगी.

Exit mobile version