Vistaar NEWS

कौन हैं UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव? IPS रहते हुए सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप, अब बनेंगे IAS

UPSC Topper 2023

यूपीएसी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव

Aditya Srivastava: संघ लोग सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आज मंगलवार को घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में आल इंडिया पहली रैंक के साथ टाॅपर बन चुके हैं. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घोषित किया गया है. वहीं इंटरव्यू में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की थी. आइए जानते हैं कि आदित्या ने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की और कितने प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया.

आदित्य ने अपने शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया. 15 माह तक उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी भी. उसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी सिलिव सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था.

ये भी पढ़ें- UPSC CSE Result: सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1016 अभ्यर्थियों का हुआ सिलेक्शन, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

आईपीएस के पद पर कार्यकर्त हैं आदित्य श्रीवास्तव

आदित्य श्रीवास्तव अभी पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं. सामान्य घरेलू महिला है. आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई.

तैयारी को लेकर कैसी रही रणनीति ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बिना कोचिंग के ये सफलता प्राप्त की. उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू से तैयारी की. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना है. इसकी ब्रांच के उन्होंने बीटेक भी किया था. उन्होंने पिछले साल के पेपरों का अध्ययन किया और उसके अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने तैयारी के लिए सिलेबस के हर टॉपिक के नोट्स बनाए. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया.

लगातार कड़ी मेहनत को दिए सफलता की क्रेडिट 

क्रिकेट के शौकीन आदित्य अपनी सफलता का क्रेडिट लगातार कड़ी मेहनत, टाइम मैनेजमेंट और पॉजिटिव मानसिकता बनाए रखने को देते हैं. आदित्य ने अपनी जर्नी के दौरान उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन को स्वीकार करते हुए, अपने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया. चाहे आप यूपीएससी के कैंडिडेट हों या बस मोटिवेशन की तलाश कर रहे हों, आदित्य श्रीवास्तव की जर्नी उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का एक प्रमाण है.

Exit mobile version