Vistaar NEWS

कौन हैं Rekha Gupta, जिन पर BJP ने जताया भरोसा? संभालेंगी दिल्ली की बागडोर

rekha gupta

रेखा गुप्ता

Delhi CM: दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रही रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे में सुधार की उम्मीदें की जा रही हैं.

सीएम की रेस में वैसे तो कई नाम थे. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता और शिखा राय से लेकर जितेंद्र महाजन तक के नामों को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन इन सभी में प्रबल दावेदार रेखा गुप्ता बनीं. अब बीजेपी ने दिल्ली की कमान रेखा गुप्ता को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh पर यूपी विधानसभा में घमासान, सीएम योगी बोले- चुपचाप डुबकी लगाकर चले आए अखिलेश

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण गुरुवार को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगा. दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है. भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में है और इसलिए बॉलीवुड से लेकर कई नामचीन हस्तियों को इसके लिए न्योता दिया गया है.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

जींद की रहने वाली रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. शुरू से ही रेखा RSS और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरएसएस ने बीजेपी को उनके नाम का प्रस्ताव दिया है, जिसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया है. रेखा गुप्ता फिलहाल भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

रेखा गुप्ता ने 1992-93 में दिल्ली के दौलत राम कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान एबीवीपी ज्वाइन किया. वह 1995-96 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की सेक्रेटरी बनी और अगले साल अध्यक्ष भी चुनी गईं. इसके बाद वह आरएसएस से जुड़ गईं. रेखा 2003-04 में भाजपा महिला मोर्चा की सचिव बनने के दो साल बाद राष्ट्रीय सचिव बनीं.

साल 2017 में भाजपा महिला मोर्चा की स्टेट जनरल सेक्रेटरी बनने वाली रेखा गुप्ता दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. पिछले 2 विधानसभा चुनाव इसी सीट से हारने वाली रेखा ने अबकी चुनाव में जीत दर्ज की और अब सीएम की कुर्सी संभालेंगी.

Exit mobile version