Vistaar NEWS

बलिया टू प्रयागराज, 7 सालों का संघर्ष…शक्ति दुबे ऐसे बनीं UPSC टॉपर, गजब है कहानी

Shakti Dubey

UPSC टॉपर शक्ति दुबे

Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणाम ने एक बार फिर देशभर में चर्चा बटोरी है, और इस बार सुर्खियों में हैं बलिया की बेटी शक्ति दुबे, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है. शक्ति की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और समर्पण की कहानी है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है, जो सिविल सेवा में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं.

शक्ति दुबे का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई प्रयागराज से पूरी की. शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (B.Sc.) किया, जिसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में ही पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Sc.) की डिग्री हासिल की. उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि विज्ञान से रही, लेकिन उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. उनके पिता यूपी पुलिस में सब-इंसपेक्टर के पद पर तैनात हैं.

सात साल का संघर्ष

शक्ति ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 2018 में शुरू की थी. यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. सात साल की कड़ी मेहनत, अनुशासन और धैर्य ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया. शक्ति ने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कुछ समय तक छात्रों को पढ़ाया भी.

शक्ति के पिता देवेंद्र कुमार दूबे पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, रिजल्ट आने के बाद देवेन्द्र भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि बेटी पिछले साल इंटरव्यू तक पहुंची थी, बस कुछ नंबरों से रह गई लेकिन इस बार भगवान ने बड़ी कृपा की. हमने हमेशा बच्चों को पढ़ने की आजादी दी, बेटी ने मेहनत से हमें गौरवान्वित कर दिया.

यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं शक्ति

परिवार के अनुसार शक्ति हमेशा पढ़ाई में अव्वल रही हैं. गोल्ड मेडल के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से M.Sc. किया. हमेशा टॉपर रही हैं. बेटी की मेहनत और हमारे आशीर्वाद का मिला फल मिला है. देवेंद्र कुमार दूबे ने कहा,हम पुलिस विभाग में थे, ड्यूटी पर रहते थे लेकिन घर पर पत्नी ने पूरा साथ दिया. जब भी ज़रूरत होती, हम संसाधन जुटा देते थे. पर असली मेहनत तो बेटी की थी.

UPSC 2024 में शानदार प्रदर्शन

UPSC CSE 2024 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए, जिसमें शक्ति दुबे ने प्रथम रैंक हासिल की. इस परीक्षा में कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए, और अंत में 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.

शक्ति की रणनीति

शक्ति की सफलता का राज उनकी सुनियोजित रणनीति और आत्मविश्वास में छिपा है. उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया, जिसमें नियमित अध्ययन, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण और मॉक टेस्ट शामिल थे. शक्ति का मानना है कि कड़ी मेहनत के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है.

Exit mobile version