Youtuber Faisal Khan: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में बीते दिनों दो भारतीयों की मौत हुई थी. अब जांच एजेंसियों ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसने झूठ, मक्कारी, लालच की बुनियाद पर बेरोजगार युवकों को रूस भेजा. जी हां…कुछ ऐसा ही हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति की अहम भूमिका है. नाम है फैसल अब्दुल मुतल्लिब खान. खान Baba Vlogs नाम का एक यूट्यूब चैनल और एक भर्ती एजेंसी भी चलाता है. फैसल खान पर आरोप है कि उसने कई लोगों को रूसी सेना में आकर्षक नौकरी दिलाने का वादा किया था. लालच में आकर कुछ लोग वहां पहुंचे. जहां दो लोगों की मौत हो गई.
मोटी तनख्वाह का लालच
रिपोर्टों के अनुसार, उसने कथित तौर पर कई भारतीय लोगों को रूसी सेना में गैर-लड़ाकू कैटेगरी में आकर्षक नौकरियों का वादा करके रूस बुलाया था. हालाकि, उनमें से कई को बाद में युद्ध में धकेल दिया गया. अब जब दो भारतीयों की मौत हुई तो जांच में सामने आया कि इसके पीछे एक रैकेट चल रहा है. सितंबर 2023 में ऐसे ही एक वीडियो में फैसल खान ने अपने दर्शकों से वादा किया था कि रूसी सेना में शामिल होने वालों को मोटी तनख्वाह के अलावा एक सरकारी कार्ड भी मिलेगा. इससे उन्हें रूस का स्थायी वीजा भी मिल जाएगा.
कौन हैं फैसल खान?
बता दें कि फैसल खान एक मैनपावर कंसल्टेंसी फर्म चलाता है. यह फर्म दुनियाभर के कई देशों में कर्मचारी उपलब्ध कराती है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के बीच है. रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल खान ने करीब 35 लोगों को रूस भेजा. कथित तौर पर फैसल ने लोगों को बताया था कि उन्हें युद्ध के मोर्चे पर तैनात नहीं किया जाएगा. हालांकि अब फैसल खान ने दावा किया कि उसने उन्हें वापस लाने की कोशिश की. फैसल ने यह भी कहा कि इन लोगों के रूस पहुंचने के बाद जो हुआ वह उनके नियंत्रण से बाहर था.
खान ने कहा कि जो लोग रूस गए वे सभी जोखिमों से अवगत थे. उसने कहा कि अगर उनका इरादा उन्हें धोखा देने का होता तो वह कोई निशान नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि उन्होंने रूस पर अपने वीडियो नहीं हटाए हैं क्योंकि वह दोषी नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल खान मुंबई के दादर के रहने वाले हैं. वह 2008 में दुबई गए, जहां उन्होंने सेल्समैन के रूप में काम किया. साल 2016 में उन्होंने अपनी कंसल्टेंसी बाबा व्लॉग शुरू की.
यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कैसे हुई हत्या? पहली बार सामने आया Video
फैसल पर पहले भी लग चुका है आरोप
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब फैसल खान पर कोई आरोप लगा हो. साल 2018 में भी एक भारतीय ने आरोप लगाया था कि उसे नौकरी का लालच देकर दुबई भेजा गया. बाद में उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया. बता दें कि फैसल खान के यूट्यूब पर उनके तीन लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपना आखिरी वीडियो 8 जनवरी को पोस्ट किया था जिसमें वह न्यूजीलैंड के विजिट वीजा के बारे में बात कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खान ने जुलाई 2023 से रूस में नौकरियों को बढ़ावा देना शुरू किया. कथित तौर पर खान रूसी सेना के लिए काम करने वालों को तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद 40,000 से 1 लाख तक वेतन देने का वादा करते रहे हैं. उसने वीडियो में दावा किया कि सेना को ध्वस्त इमारतों को हटाने और हथियारों और गोला-बारूद की देखभाल के लिए जनशक्ति की आवश्यकता है. कहा ये भी जा रहा है कि फैसल लोगों से नौकरी के नाम पर 3 लाख फीस भी लेते हैं.