अंडरवियर से लेकर टॉयलेट के फ्लश तक… पत्नी ने तलाक की बताई अजीबोगरीब वजहें, लेटर वायरल

Viral Divorce Letter: एक पत्नी ने अपने डायवोर्स लेटर में लिखा कि वह अपने पति की उस आदत से तंग आ चुकी है. उसकी गंदी आदतों को पत्नी ने अस्वच्छ और असहनीय बताया.
Viral Divorce Letter

वायरल हुआ डायवोर्स लेटर

Viral Divorce Letter: हाल ही में एक अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति को तलाक का लेटर भेजा. इस लेटर में तलाक का कारण इतना अजीब बताया गया है कि लोग पहले हंस रहे हैं और फिर सोच में पड़ जा रहे हैं. पत्नी ने अपने पति की एक आदत से परेशान होकर यह कदम उठाया, जिसे सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं.

तलाक का कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी ने अपने डायवोर्स लेटर में लिखा कि वह अपने पति की उस आदत से तंग आ चुकी है, जिसमें वह कथित तौर पर तीन दिन तक एक ही अंडरवियर पहनता था. इस आदत को पत्नी ने अस्वच्छ और असहनीय बताया. लेटर में पत्नी ने अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा- ‘डियर अंकित टू ‘डियर तो तुम डिजर्व नहीं करते’… मैं तुमसे परेशान हो चुकी हूं. अब और नहीं हो पाएगा मुझसे, इस शादी में मैं सर्वाइव नहीं कर सकती.’ यह लेटर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल लेटर में आगे लिखा है- ‘ना तुम नहाते हो, तीन दिन तक सेम अंडरवियर पहनते हो और जिस दिन गलती से नहा भी लिया तो टॉवेल बेड पर छोड़ देते हो. पैसे की तो कदर ही नहीं है, 80 हजार का Nothing फोन ले लिया, जिसका नाम ही Nothing है, वो क्या फीचर देगा. तुमसे तो फ्लश भी नहीं होता, गोबरबुद्धि! मेरा लॉयर तुम्हे डायवोर्स पेपर भेज देगा. गुडबॉय.’

सोशल मीडिया पर वायरल लेटर

यह डायवोर्स लेटर जैसे ही सोशल मीडिया पर लीक हुआ, लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ यूजर्स ने इस कारण को हास्यास्पद बताया, तो कुछ ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिश्तों में स्वच्छता और समझदारी की जरूरत पर जोर दिया. एक यूजर ने मजाक में लिखा- ‘तीन दिन एक अंडरवियर? यह तो तलाक का पक्का कारण है!’ वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘यह हंसी का नहीं, सोचने का विषय है कि छोटी-छोटी बातें रिश्तों को कैसे तोड़ सकती हैं.’

यह भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार, CBI-ED की बड़ी कामयाबी

रिश्तों में छोटी बातों का बड़ा असर

वायरल लेटर भले ही हास्यप्रद लगे, लेकिन यह रिश्तों में छोटी-छोटी बातों के महत्व को दर्शाती है. हालांकि इस खबर की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. आमतौर पर पति-पत्नी के बीच तलाक की वजह घरेलू हिंसा, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक कलह या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही होते हैं. लेकिन, अब जो मामला आया है, उसे पढ़कर हर कोई कंफ्यूज है कि वो इसपर हंसे या फिर फिक्र करे.

ज़रूर पढ़ें