Winter Session: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया है. सदन की कार्यवाही को लेकर दिग्विजय सिंह ने सभापति को पक्षपाती कहा है. मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि जिस विषय पर हमें बोलने नहीं दिया गया. उसी विषय पर सत्ता पक्ष के एक-एक सांसद को बोलने के लिए समय दिया जा रहा है.
इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे 77 साल के जीवन में मैं विपक्ष और सत्ता पक्ष में विधायक और सांसद रहता आया हूं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है. जो पूरे तरीके से अपने ही नियमों और पक्ष को इजाजत दे रहे हैं. जिसे नियम नंबर 267 में उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार की याचिका पर HC का निर्मला सप्रे और विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस, अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी
उस पर हमें बोलने नहीं दे रहे और वहां एक-एक से बुलवा रहे हैं, आखिर क्यों? किसको बचाने के लिए यह किया जा रहा है? मेरा आरोप है कि सभापति ने आज घोर पक्षपाती ढंग से संचालन किया है और हम उसकी निंदा करते हैं.’
‘गौतम अडानी को बचाने की कोशिश की जा रही है’
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी और उनकी पूरी सरकार गौतम अडानी को बचाने के लिए प्रयास कर रही है, यह सबको पता है. गौतम अडानी को बचाने के लिए शगूफेबाजी की जा रही है. हमने नहीं देखा इससे पहले कभी ऐसा पक्षपात हुआ हो. अगर वो चर्चा कराते हैं गौतम अडानी पर तो यह उन्हीं के पक्ष में जाएगा.