Vistaar NEWS

Winter Session: लोकसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- LAC पर अब हालात सामान्य, चीन से लगातार बातचीत जारी

Winter Session

18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आज 6वां दिन है.

Winter Session: पिछले हफ्ते से शुरू हुए शीतकालीन सत्र का आज 6वां दिन था. आज सदन की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया. सदन में अखिलेश यादव ने कहा- ‘… संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है और संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी…” लगातार सदन को हंगामों की भेंट चढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें संसद में टकराव को समाप्त करने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी. 2 दिसंबर को विपक्ष ने सांसदों ने दोनों सदनों में खूब हंगामा मचाया था. सर्वदलीय बैठक के बाद उम्मीद है कि आज से विपक्ष संसद में हंगामा नहीं करेगा. मंगलवार को सदन शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी और संभल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और INDIA ब्लॉक के अन्य नेता शामिल हुए. हालेंकि, इस प्रदर्शन से TMC सांसदों और सपा सांसदों ने किनारा बनाए रखा. इधर, 18वीं लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस बार पीएम मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक, पीएम मोदी लोकसभा में सीट नंबर एक पर बैठेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीट दो नंबर सीट और 3 नंबर सीट पर गृहंमत्री अमित शाह बैठेंगे. जबकि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले सीट 58 नंबर सीट अलॉट की गई थी, लेकिन इस बार संशोधित लिस्ट के मुताबिक अब उन्हें सीट नंबर 4 दी गई है. अब बात अगर नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की बात करें तो उन्हें चौथी पंक्ति की सीट अलॉट की गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. उनके साथ में केरल से कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे. जबकि कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे. लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है. विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की सीट लोकसभा की पहली पंक्ति में पहले की तरह ही रहेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नबंर 354 अलॉट की गई है. देश और दुनिया के साथ-साथ शीतकालीन सत्र के पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज़ के साथ…
किशन डंडौतिया

भारत-चीन संबंधों पर बोल रहे हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर

किशन डंडौतिया

2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़पों पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

किशन डंडौतिया

भारत-चीन संबंधों पर बोल रहे हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर

Kamal Tiwari

विदेश मंत्री ने कहा कि एलएसी पर हालात सामान्य हैं और चीन से हमारी लगातार इस मुद्दे को लेकर बातचीत हो रही है.

Kamal Tiwari

भारत और चीन के संबंधों पर लोकसभा में बोल रहे हैं विदेश मंत्री

निधि तिवारी

बंगाल में योजनाओं के नाम बदलकर खास लोगों को पहुंचाया गया फायदा – कृषि मंत्री बोले

‘पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया, यह साबित हो चुका है, ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं.’

निधि तिवारी

राज्यसभा में भी उठा संभल का मुद्दा

सपा सांसद बोले- संभल में DM, SSP और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते मस्जिद में घुस गए. भीड़ को शक था कि वे मस्जिद में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं. SDM ने पानी की टंकी खोली और जब पानी बाहर निकलने लगा तो लोगों को शक हुआ कि उसमें कुछ गड़बड़ है और फिर वहां अशांति फैल गई.

निधि तिवारी

कितना अच्छा लग रहा है कि सदन की गरिमा की बात कर रहे हैं…- राज्यसभा सभापति

निधि तिवारी

संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘… संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है और संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी…”

#watchpic.twitter.com/Cz0vY46g10

— ANI (@ANI) December 3, 2024

निधि तिवारी

संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

निधि तिवारी

सदन के बाहर विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदर्शन से TMC और सपा ने किया किनारा.

निधि तिवारी

सत्ता पक्ष का रवैया अड़ियल- JMM सांसद

निधि तिवारी

INDIA Alliance अडानी से संबंधित घोटाला, मणिपुर, संभल हिंसा जैसे मुद्दों को उठाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा- सीपीआई सांसद पी. संदोश कुमार

निधि तिवारी

विपक्ष के कई सांसद इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सदन को बाधित करना न तो देश हित में है और न ही विपक्ष के हित में है… – केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

निधि तिवारी

सदन शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन

विपक्षी दल के नेताओं ने अडाणी और संभल हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और INDIA ब्लॉक के अन्य नेता शामिल रहे.

Exit mobile version