Canada Crisis: कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा मंदिर पर हमले के बाद आज हिन्दू समुदाय के लोग बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे. जस्टिन ट्रूडो को लग रहा था कि खालिस्तानियों का समर्थन कर वो एकतरफा सिख समुदाय के वोट अपने नाम कर लेंगे. मंदिर पर हमले के बाद कनाडा में हिन्दू समाज अब एकजुट हो गया है. जस्ट्रिन ट्रूडो सरकार की जड़ो को हिलाने के लिए लोग ब्रैम्पटन की सड़कों पर हाथ में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले. कनाडा में हिन्दुओं की सुरक्षा इस वक्त दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है.
कैनेडियन नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदू के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए. एक दिन पहले ही कनाडा में तमाम हिन्दू संगठनों ने बैठक की थी. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जबतक जस्टिन ट्रूडो की सरकार माफी नहीं मांगती और दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती, कनाडा के हिन्दू मंदिरों में किसी भी पार्टी द्वारा राजनीतिक गतिविधि पर बैन रहेगा.
ये भी पढ़ें- Canada में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने किया था हमला, तीन को किया गया गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी निलंबित
हिंदू मंदिरों में खालिस्तानी समर्थकों की तोड़फोड़
हालांकि ये नेता एक भक्त के रूप में मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं. जस्टिन ट्रूडो पहले ही खालिस्तानी अलगाववादियों को वोट-बैंक की राजनीति के लिए खूब सिर पर बैठा चुके हैं. यही वजह है कि यह खालिस्तान समर्थक एक हिन्दू मंदिर के अंदर दिनदहाड़े घुसकर तोड़फोड़ करने से भी पीछे नहीं हटे. कनाडा के सबसे बड़े मंदिरों में से एक हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी आतंकियों ने यह तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद आज सुरक्षा और जवाबदेही की मांग करने के उद्देश्य से लोग शांतिपूर्ण रैली में शामिल हुए.
इस उत्तरी अमेरिकी देश में हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन ने कनाडाई हिंदुओं में बढ़ती असुरक्षा की भावना को उजागर किया. कैनेडियन नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदू ने रैली की डिटेल अपने X हैंडल पर शेयर किया. कहा गया कि हिन्दू प्रवासियों को एकजुटता में खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया और कनाडाई अधिकारियों से टारगेट हिंसा की घटनाओं में वृद्धि को संबोधित करने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एकजुटता रैली कनाडाई राजनेताओं और कानून एजेंसियों पर खालिस्तानियों का समर्थन करने से बचने के लिए दबाव डालने के लिए आयोजित की जा रही है.
हिन्दूफोबिया को तुरंत रोका जाए
कैनेडियन नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदू ने दिवाली के वीकेंड के दौरान कनाडा भर में हिंदू मंदिरों पर कई हमलों को उजागर किया और देश में “हिंदूफोबिया” को रोकने की अपील की. पोस्ट में लिखा गया है, “हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में एकत्र हुए हैं. कल, पवित्र दिवाली वीकेंड के दौरान, कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया. हम कनाडा से इस हिंदूफोबिया को तुरंत रोकने के लिए कहते हैं!”