Vistaar NEWS

Australia में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन, नकारात्मक प्रभावों को रोकने की है तैयारी

Australia

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन

Australia: सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बच्चों को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाया है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाएगी. यह कदम बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार की योजना है कि इस कानून को इस साल संसद में पेश किया जाएगा और इसे पास होने के 12 महीने बाद लागू कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर क्यों लग रहा है प्रतिबंध?

सोशल मीडिया बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को कई तरीकों से प्रभावित करता है. इसके ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों में मानसिक समस्याएं, साइबरबुलिंग, और सामाजिक दबाव जैसी चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं. यहां तक कि बच्चों में नकारात्मक विचारों का विकास होने और असलियत से दूर आदर्शों को देखकर आत्म-सम्मान में कमी आने का खतरा बढ़ रहा है. बच्चों का अधिक समय सोशल मीडिया पर बिताना उन्हें साइबरबुलिंग का शिकार बना सकता है, जिससे उनके मानसिक विकास में बाधा आ सकती है.

सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव

सोशल मीडिया के कारण बच्चे अपने आप को कमजोर या असफल महसूस कर सकते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास कम होता है और तनाव बढ़ता है. सोशल मीडिया पर बच्चे साइबरबुलिंग का शिकार बन सकते हैं. ऑनलाइन ग्रुप में शामिल होने के लिए बच्चे अपने व्यवहार या लुक्स को बदलने का दबाव महसूस करते हैं. ये चीजें बच्चों के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. बच्चों का सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताना उनके फिजिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं होता. इससे मोटापा और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पाकिस्तान में मिली ट्रंप की बेटी, कहा- वो मेरे वालिद हैं, उनके पास जाना चाहती हूं

दुनिया भर में बच्चों की सुरक्षा के लिए नियम

दुनिया के कई देशों ने बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए नियम बनाए हैं. बता दें, फ्रांस ने पिछले साल 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, पेरेंटल कंट्रोल के जरिए इस बैन से छूट मिल सकती थी. इसी प्रकार, अमेरिका ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा तक पहुंचने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता बताई है.

Exit mobile version