Vistaar NEWS

‘कमला हैरिस और बाइडेन ने की हिंदुओं की अनदेखी’, डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की

Donald Trump

डोनालंड ट्रंप, ( पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका )

Trump on Hindus In Bangladesh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की और फिर से चुने जाने पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई. उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताया. ट्रंप ने पहली बार बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.’

ये भी पढ़ें- रूस ने Google पर लगाया ऐसा जुर्माना, पूरी दुनिया की जीडीपी मिलाकर भी नहीं होगी पूरी

मेरे कार्यकाल में ऐसा नहीं होता- ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ होता. कमला और जो बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है. वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे!’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे. साथ ही, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा.’

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बढ़ी हिंसा

बता दें कि 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं थी. इससे उनका 15 साल का शासन खत्म हो गया था. उनकी सरकार के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन काफी बढ़ गया था. इसके बाद से देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं उनके मंदिरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई.

बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस के अनुसार, 48 जिलों में 200 से ज्यादा जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले और धमकियां दी गई हैं. इस साल जुलाई और अगस्त के बीच सैकड़ों हिंदुओं की हत्या भी की गई. ट्रंप का यह ट्वीट अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से कुछ दिन पहले आया है.

Exit mobile version