Vistaar NEWS

G20 समिट में जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी, कहा- आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है…

Pm Modi with Joe Biden

बाइडेन से अपने मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की.

G20 Summit 2024: ब्राजील में G20 समिट का आयोजन हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं. सोमवार को शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ग्लोबल साउथ के मुद्दे पर ज्यादा महत्व देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी चर्चा में है.

 

बाइडेन के साथ मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से शेयर की. इसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप से मिलकर हमेशा खुशी होती है.’

जो बिडेन के साथ ही पीएम मोदी ने यूएन के महासचिव सहित कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी ने इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की है.

G20 समिट का मुद्दा

ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा भुखमरी के खिलाफ एकजुटता है. समिट में प्रमुख मुद्दों में वैश्विक स्तर पर शांतिपूर्ण शासन विकसित करना, गरीबी को समाप्त करना, जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं से निपटना और ऊर्जा चुनौतियों का समाधान शामिल है.

यह भी पढ़ें: दिन हो या रात दिल्ली-NCR में जहरीली सांस लेने को मजबूर लोग, स्कूल सहित कॉलेज हुए ऑनलाइन

पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को बधाई दी. उन्होंने कहा, टपिछले 10 सालों में भारत में 10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया है. 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा गया है. पीएम ने देश में चल रही कई योजनाओं का जिक्र किया.

Exit mobile version