Lakhvi Video: पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के प्रमुख ऑपरेशंस कमांडर और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पार्क में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद से सवाल उठाए जा रहे हैं, खासकर इस बात को लेकर कि क्या लखवी वाकई पाकिस्तान की जेल में है या उसे वहां से बाहर आने की छूट मिल गई है.
1+
🚨🇵🇰 Big Breaking & #ExclusiveHere we go…
📍UN & US designated terrorist & mastermind of 26/11 Mumbai attack “Zakir Rehman Lakhvi” is reportedly out of prison in Pakistan.https://t.co/XSDgVAMVzG pic.twitter.com/9g8l7oNKtY
— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 12, 2024
तगड़ा और फिट नजर आ रहा है लखवी
संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने लखवी को आतंकी घोषित कर रखा है. हालांकि, इस वायरल वीडियो में वो तगड़ा और फिट नजर आ रहा है. इसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि वह जेल से बाहर है और दुनिया को धोखा देने का कोई न कोई तरीका खोज लिया है. क्या पाकिस्तान सचमुच अपने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके प्रमुखों को संरक्षण दे रहा है? इस सवाल का जवाब अब दुनिया भर में पूछा जा रहा है.
लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक है लखवी
लखवी लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक है और भारत में कई बड़े आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार भी है. मुंबई हमले के दौरान, 2008 में उसने अजमल कसाब सहित 10 आतंकियों को भारत में घुसाकर इन हमलों को अंजाम दिया था. इन हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे. लखवी को 2009 में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसके बाद भी उसे बार-बार राहत मिलती रही और वह कभी न कभी जेल से बाहर निकल आता रहा.
हालांकि, लखवी को 2021 में आतंकवाद के मामलों में 15 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसे जेल में रहते हुए भी अपने आतंकी नेटवर्क के साथ काम करने की आज़ादी मिलती रही. हाल के कुछ घटनाक्रमों से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लखवी जम्मू और कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के पीछे एक बड़ा नाम हो सकता है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने की Amit Shah के हेलिकॉप्टर की चेकिंग, बोले- नियमों का पालन करने वाली पार्टी है बीजेपी
पाकिस्तान की खामोशी
हाफिज सईद का करीबी लखवी का नाम संयुक्त राष्ट्र की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है. लश्कर-ए-तैयबा को 2008 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था. भारत सरकार लगातार पाकिस्तान से लखवी और अन्य आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती रही है. बावजूद इसके, पाकिस्तान का रवैया हमेशा से ही संदिग्ध रहा है.
इस वीडियो ने अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विशेष रूप से भारत को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी सख्त नीतियों को साकार कर रहा है, या फिर वह आतंकवादियों को शरण देने और उनका समर्थन करने का अपना पुराना रवैया अपनाए हुए है. लखवी का यह वीडियो पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी दावों की पोल खोलता है. अगर यह साबित होता है कि वह जेल से बाहर है और अपना आतंकवादी नेटवर्क चला रहा है, तो यह पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि के लिए एक बड़ा झटका होगा.