PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू , सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित करेंगे. यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी दुनिया के दूसरे विदेशी हस्ती बन जाएंगे. इससे पहले यह पुरस्कार केवल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को 1969 में प्रदान किया गया था. वहीं पीएम मोदी का ये 17वां विदेशी सम्मान होगा.
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के अबुजा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नाइजीरिया के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने पीएम को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. यह चाबी नाइजीरिया के नागरिकों का पीएम के प्रति विश्वास और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है. पीएम मोदी ने इस यात्रा को भारत-नाइजीरिया संबंधों को और मजबूत करने का अवसर बताया. उन्होंने एक बयान में कहा, “नाइजीरिया पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में भारत का करीबी साझेदार है. मेरी यात्रा हमारे साझा लोकतांत्रिक और बहुलतावादी मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से है.”
Some more glimpses from the welcome in Abuja, Nigeria. pic.twitter.com/TT7ZwxrsYW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024
17 सालों में पहला नाइजीरिया दौरा
पीएम मोदी तीन देशों—नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत रविवार को नाइजीरिया पहुंचे. किसी भारतीय पीएम का ये 17 सालों में पहला नाइजीरिया दौरा है. यह यात्रा नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के विशेष निमंत्रण पर हो रही है. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल को तगड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, ‘शीशमहल’ का किया जिक्र
पीएम मोदी का ये 17वां विदेशी सम्मान होगा
पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों के 16 राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. ये पीएम मोदी का 17वां विदेशी सम्मान होगा. रूस, फ्रांस, भूटान, ग्रीस, अमेरिका, फिजी, बहरीन, साउदी अरब जैसे देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.