Vistaar NEWS

एक बार फिर दहला पाकिस्तान, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका, 20 की मौत; कई घायल

क्वेटा रेलवे स्टेशन

क्वेटा रेलवे स्टेशन

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वहीं कइयों के घायल होने की सूचना है. यह धमाका उस समय हुआ जब स्टेशन पर भारी भीड़ थी, क्योंकि एक पैसेंजर ट्रेन रवाना हो रही थी और दूसरी आ रही थी.

एक ही समय पर दो बम ब्लास्ट

सूत्रों के अनुसार, धमाका दो अलग-अलग बमों से किया गया. पहले धमाके में चार लोग मारे गए, जबकि दूसरे धमाके में करीब 16 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, और बम निरोधक दस्ते भी जांच में जुटे हैं. फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

धमाका इतना जबरदस्त था कि स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह एक बम धमाका था. धमाके के समय ज़ाफर एक्सप्रेस ट्रेन भिंडी की दिशा में जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. पाकिस्तान में बम धमाकों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले, नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए एक धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. इसी तरह, खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास हुए धमाके में दो बच्चों की जान चली गई थी. इसके अलावा, बलूचिस्तान में भी एक स्कूल के पास बम धमाके में सात लोगों की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी, टैक्स गड़बड़ी का आरोप

क्वेटा में इमरजेंसी

क्वेटा के अस्पतालों में इस नए धमाके के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. राहत कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय है, लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पाकिस्तान सरकार से सवाल पूछने लगे हैं.

 

Exit mobile version