Vistaar NEWS

रूस ने Google पर लगाया ऐसा जुर्माना, पूरी दुनिया की जीडीपी मिलाकर भी नहीं होगी पूरी

Putin

व्लादिमीर पुतिन

Russia: सोशल मीडिया पर रूस के लगाए एक जुर्माने की चर्चा जोरों से हो रही है. इस जुर्माने की राशि इतनी ज्यादा है कि किसी के लिए भी इसे चुका पाना लगभग असंभव है. रूस ने इस जुर्माना को Google पर लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने Google पर 2.5 अनडेसिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह इतनी बड़ी राशि है कि इसे लिखने के लिए 1 के आगे 36 जीरे लगाने होंगे, इसे 250000000000000000000000000000000000 डॉलर ऐसे लिखा जाएगा.

यदि इस राशि को भारतीय रुपये में बदलने का प्रयास किया जाए, तो इसमें जीरो की संख्या और भी बढ़ जाएगी. यह राशि इतनी ज्यादा है कि धरती पर मौजूद ही नहीं है. दरअसल, यह भी कहा जा रहा है कि पूरी दुनिया की GDP भी इस आंकड़े के करीब नहीं पहुंच सकती.

क्यों लगाया जुर्माना?

रूस की अदालत ने Google पर इतना बड़ा जुर्माना क्यों लगाया है, जिसे चुकाना लगभग नामुमकिन है. मास्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष से जुड़ा हुआ है. दरअसल, Google ने रूस समर्थित और सरकारी मीडिया आउटलेट्स के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. बार-बार कहने के बावजूद भी Google ने इन अकाउंट्स को बहाल करने से मना कर दिया. इस असहमति के चलते रूस ने Google पर 2 अनडेसिलियन रूबल का जुर्माना लगाया.

यह भी पढ़ें: ‘हमले का मकसद पूरा हुआ’, ईरान के दावे का बेंजामिन नेतन्याहू ने किया खंडन, बोले- हमने भारी नुकसान पहुंचाया

धरती नहीं है इतना पैसा

Google की पेरेंट कंपनी Alphabet का 2023 में कुल रेवेन्यू 307 बिलियन डॉलर था. इस हिसाब से Alphabet का 307 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू भारतीय करंसी में करीब 25,78,800 करोड़ रुपये होता है. इतने बड़े रेवेन्यू के बावजूद भी Alphabet या Google के लिए रूस द्वारा लगाए गए 2.5 अनडेसिलियन डॉलर के जुर्माने को चुकाना असंभव है. इतनी बड़ी राशि है कि Google जैसी बड़ी कंपनी का कुल रेवेन्यू भी इसे भरने में सक्षम नहीं है.

Exit mobile version