Vistaar NEWS

दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसा, जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर फेंसिंग से टकराया, 179 की मौत

South Korea Plane Crash

विमान हादसे के बाद की तस्वीर

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भीषण विमान दुर्घटना घटी, जिसने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय घटी जब जेजू एयर का एक विमान रनवे से उतरकर फिसल गया और फिर बाड़ से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे एक भीषण विस्फोट हुआ और चारों ओर धुएं और आग की लपटें फैल गईं. यह विमान थाईलैंड के बैंकॉक से दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे की ओर आ रहा था, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हादसा कैसे हुआ?

घटना उस समय घटी जब जेजू एयर का विमान मुआन हवाई अड्डे पर लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था. विमान में कुल 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से अधिकांश यात्री दक्षिण कोरिया के नागरिक थे. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान के पायलट ने बिना लैंडिंग गियर खोले रनवे पर उतरने की कोशिश की, जिससे विमान का नियंत्रण खो गया और वह रनवे से बाहर फिसलते हुए हवाई अड्डे की बाड़ से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ.

यह घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के इलाके में धुआं और आग की लपटें फैल गईं. हादसे के बाद तत्काल आपातकालीन बचाव कार्य शुरू किया गया. घटनास्थल पर बचावकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीमों ने विमान में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया. वीडियो में देखा जा सकता था कि विमान के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए थे, और आग की लपटों के बीच हर कोई मदद की उम्मीद में चीख रहा था.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में भारत की वापसी, बुमराह ने तोड़ी कंगारुओं की कमर, ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे

सवारियों की पहचान और नुकसान

इस हादसे में मृतकों की पहचान अभी की जा रही है. विमान में सवार 175 यात्री थे, जिनमें 173 दक्षिण कोरियाई नागरिक, 2 थाई नागरिक और 6 क्रू सदस्य शामिल थे. अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है. अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से जीवित लोगों को बाहर निकाला, लेकिन दुख की बात यह है कि बहुत से लोग आग और धमाके के कारण घायल हो गए थे और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Exit mobile version