स्पेन के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दी बधाई
स्पेन के वामपंथी प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को उनकी घोषित जीत के बाद बधाई दी और “मजबूत ट्रांसअटलांटिक साझेदारी” की दिशा में काम करने की कसम खाई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और कहा , ”आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.”
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी
Heartiest congratulations my friend @realDonaldTrump on your historic election victory. As you build on the successes of your previous term, I look forward to renewing our collaboration to further strengthen the India-US Comprehensive Global and Strategic Partnership. Together,… pic.twitter.com/u5hKPeJ3SY— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
यह एक ऐसी जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी- ट्रंप
#watch वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए… pic.twitter.com/erkCYyROm8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण
#watch वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देने के लिए मंच पर आए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/zDOCYPsbRa
मैजिक नंबर के क़रीब ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 247 सीटों पर आगे हैं और बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 23 सीटें चाहिए.
स्विंग स्टेट पेंसेल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 247 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस 214 सीटों पर आगे चल रही हैं.
स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे
पेंसेल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना जैसे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे है. वहीं नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को जीत मिली है.
AP के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 246 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस 210 सीटों पर आगे चल रही हैं.
नतीजों के बीच डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ने ही अपने संबोधनों काे टाल दिया है.
24 राज्यों में जीते ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है. वहीं, कमला हैरिस ने अब तक 17 राज्यों में जीत हासिल की है.
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पाम बीच काउंटी पहुंचे
#watch | #uselection2024 | Republican presidential candidate #donaldtrump arrives at Palm Beach County Convention Center at West Palm Beach in Florida.Republicans won control of the U.S. Senate with victories in West Virginia and Ohio on Tuesday, ensuring that Donald Trump’s… pic.twitter.com/j7lHe7ACne
— ANI (@ANI) November 6, 2024
डोनाल्ड ट्रंप 230 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस 210 सीटों पर आगे चल रही हैं.
अलास्का, नेवादा और हवाई में अब तक मतगणना शुरू नहीं हुई है.
कमला हैरिस ने की वापसी
डोनाल्ड ट्रंप 230 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने वापसी की है. वो 205 सीटों पर आगे चल रही हैं.
स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत.
24 राज्यों में जीते ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 24 राज्यों में जीत हासिल कर ली है. वहीं, कमला हैरिस ने अब तक 13 राज्यों में जीत हासिल की है.
स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की 7 स्विंग स्टेट में से 5 में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं, वहीं एक स्टेट में कमला हैरिस आगे हैं. एक स्विंग स्टेट नेवादा में अब तक कोई परिणान नहीं आए हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे छोटे बेटे बैरोन ने राष्ट्रपति चुनाव में पिता के लिए पहली बार किया मतदान, मेलानिया ट्रम्प ने तस्वीर साझा की.
Voted for the first time – for his dad! #18yearsold #presidentialelection #proud pic.twitter.com/kTzMFNn1AS— MELANIA TRUMP (@MELANIATRUMP) November 6, 2024
ट्रंप को बड़ी बढ़त
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 230 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस 187 सीटों पर आगे चल रही हैं.
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथी जेडी वेंस के समर्थक और अभियान कार्यकर्ता चुनाव की रात नतीजों का इंतजार करने के लिए इकट्ठा हुए. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर से वीडियो ली गई है.
इन राज्यों में कमला को मिली जीत
न्यूयॉर्क, वर्मोंट, मैसाचुसेट्स, डेलावेयर, कनेक्टिकट, न्यू हैंपशायर, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वॉशिंगटन डीसी, इलिनोइस, कैलिफोर्निया, कोलोराडो में कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीत दर्ज की है.
— Vistaar News (@VistaarNews) November 6, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वाशिंगटन और कैलिफोर्निया से कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी ने मारी बाजी.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार सारा मैक्ब्राइड पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई हैं. उन्होंने डेलावेयर की सीट से जीत हांसिल की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच सबकी निगाहें कैलिफोर्निया पर टिकी हुई हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट्स हैं. इधर, वोट्स की गिनती के बीच वर्जीनिया में बढ़त बनाकर ट्रंप ने लोगों को चौंका दिया है. डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है.
एडिसन रिसर्च के अनुसार, जॉर्जिया में अनुमानित 61.7 प्रतिशत वोट पड़े. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इसमें से 52.7 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रहे जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस को 46.7 प्रतिशत वोट मिले.
सीएनएन के अनुसार, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के इलिनोइस में जीतने का अनुमान है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट हैं, साथ ही वह रोड आइलैंड में भी जीत सकती हैं, जहां 4 इलेक्टोरल वोट हैं. उनके न्यूयॉर्क में भी जीतने का अनुमान है, जहां 28 वोट हैं.