Viral Video: अमेरिकी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तान की एक लड़की ट्रंप को अपना पिता बता रही है. पाकिस्तानी लड़की ने यह दावा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है.
Now a Pakistani girl claims to be Donald Trump’s daughter, saying in Urdu that she’s a Muslim and Punjabi, but her father is Trump. She adds that Melania didn’t treat her well, so her mother brought her back to Pakistan. pic.twitter.com/4rxdv1Jg5Z
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 6, 2024
पाकिस्तान अनटोल्ड के मुताबिक, खुद को डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद बताने वाली इस लड़की ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने यह बात कही है. अब उसने यह बात क्यों कहीं, इसमें कितनी सच्चाई है और यह कब का वीडियो है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वो मेरे वालिद हैं
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी लड़की ने कहा है कि ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद हूं और मैं एक मुसलमान हूं. जब अंग्रेज यहां आते हैं तो मुझे देखकर हैरान हो जाते हैं कि यह लड़की पाकिस्तान में क्या कर रही है. डोनाल्ड ट्रंप हमेशा मेरी मां को कहते थे कि तुम बहुत लापरवाह हो और मेरी बेटी का ध्यान नहीं रख सकती हो.
वायरल वीडियो में मीडिया से बात करती लड़की ने कई बार डोनाल्ड ट्रंप को ‘मेरे वालिद’ कहा. पाकिस्तानी लड़की ने यह भी कहा कि ‘मैं इस्लाम पसंद हूं और अमन पसंद हूं. मेरी मां इवाना मेरी केयर नहीं करती थी और मेरे पिता बेहद सख्त और सीरियस व्यक्ति हैं. जब मेरे मां-बाप की लड़ाई हुई थी तब मैं बहुत दुखी हुई थी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लेख में ऐसा क्या लिख दिया, जो शाही परिवार और सिंधिया का ‘खून’ खौल उठा?
पिता के साथ रहना चाहती हूं
विड्राल वीडियो में पाकिस्तानी लड़की ने कहा है कि वह अपने वालिद के पास जाना चाहती है. उसने कहा, मेरे पिता ट्रंप हैं और मैं उनके पास वापस जाना चाहती हूं.
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 2016 में पहला चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2020 के चुनाव में वह हार गए थे. 132 साल बाद अमेरिका में ऐसा हुआ है कि कोई उम्मीदवार लगातार दो चुनाव जीते बिना दूसरी बार राष्ट्रपति बना है.