Rahul Gandhi Helicopter: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर फंस गया. जिस कारण राहुल गांधी को काफी देर तक अपने हेलीकॉप्टर में ही बैठना पड़ा. शुक्रवार 15 नवंबर, राहुल गांधी झारखंड के गोड्डा पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा की और भाजपा पर जम कर बरसे. लेकिन जैसे ही राहुल अपने हेलीकॉप्टर में बैठ दूसरे जनसभा की ओर निकले वह उड़ा ही नहीं. उनके चॉपर को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि ATS से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई.
#WATCH | Jharkhand | Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s chopper takes off from Mahagama
Rahul Gandhi’s chopper was stopped from taking off from Mahagama due to non-clearance from ATC pic.twitter.com/xCnnL9I1ee
— ANI (@ANI) November 15, 2024
राहुल के हेलिकॉप्टर को गोड्डा के महागामा में रोका गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल के हेलिकॉप्टर को करीब पौने घंटे तक रोका गया है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. उनकी चकाई में जनसभा है. इसी वजह से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली.
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी का आज बिहार के जमुई में कार्यक्रम करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी पर अब कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है. इधर, गोड्डा के बाद राहुल का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है.
नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं pic.twitter.com/WTicbmKucJ
— Congress (@INCIndia) November 15, 2024
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का कातिल आफताब, तिहाड़ में हड़कंप, जेल प्रशासन अलर्ट
झारखंड में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी
शुक्रवार को गोड्डा के मेहरमा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं. जो अरबपति कहते हैं- नरेंद्र मोदी वही करते हैं. मोदी जी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है. महाराष्ट्र में धारावी की 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन भी अडानी को सौंपी जा रही है. सच्चाई ये है कि- महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है.’
राहुल ने आगे कहा, ‘हमारे सामने विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी के लोग और INDIA गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रही है. वहीं BJP-RSS, अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है.