Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके परिजनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के कुल 16-17 ठिकानों पर छापेमारी की. रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 स्थानों पर ये छापेमारी की जा रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात जैसे कई स्थानों को भी शामिल किया गया है.
टैक्स गड़बड़ी का आरोप
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत के बाद की गई है. विभाग को सूचना मिली थी कि सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ अनियमितताएं की हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. हालांकि, इस छापेमारी से जुड़ी और जानकारी अभी सामने आनी बाकी है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पवार Vs पवार की लड़ाई… अजित ने पीएम से लगाई गुहार, गलती से ले रहे सीख!
पहले भी हुई थी छापेमारी
यह पहली बार नहीं है जब आयकर विभाग ने छापेमारी की है. 26 अक्टूबर को भी विभाग ने रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी. इस दौरान हवाला के जरिए धन के लेन-देन का पता चला था और आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे.
ED की छापेमारी
इसके अलावा, 14 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. ED ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के आरोप में मंत्री के भाई और विभागीय अधिकारियों के घर भी छापेमारी की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है. उनके अनुसार, विपक्षी दलों के इशारे पर ये सब हो रहा है, खासकर चुनाव के समय इस तरह की कार्रवाई सामने आ रही है.