Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. यह विस्तार छह दिन बाद हुआ है जब हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. दोपहर 12:30 बजे के करीब राजभवन के अशोक उद्यान में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन 11 विधायकों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सात, कांग्रेस के चार और आरजेडी के एक विधायक शामिल हैं.
Ranchi, Jharkhand | Congress MLA Radha Krishana Kishore, JMM MLA Deepak Birua, JMM MLA Chamra Linda and RJD MLA Sanjay Prasad Yadav take oath as Ministers in the JMM-led Mahagathbandhan Government in the state. pic.twitter.com/BXU7ozCGcx
— ANI (@ANI) December 5, 2024
इन विधायकों ने ली मंत्रिपद की शपथ
राधा कृष्ण किशोर (छत्तरपुर विधानसभा)
दीपक बिरुवा (चाईबासा)
चमरा लिण्डा (बिशुनपुर)
संजय प्रसाद यादव (गोड्डा)
रामदास सोरेन (घाटशिला)
इरफान अंसारी (जामताड़ा)
हफीजूल हसन (मधुपुर)
दीपिका पाण्डेय सिंह (महागामा)
योगेन्द्र प्रसाद (गोमिया)
सुदिव्य कुमार (गिरिडीह)
शिल्पी नेहा तिर्की (मान्डर)
इससे पहले, 28 नवंबर को झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. वे जब तक नियमित स्पीकर नहीं चुने जाते, तब तक विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करेंगे. आज स्टीफन मरांडी के शपथ लेने के बाद, मंत्री पद की शपथ ली जाएगी. इसके बाद कैबिनेट बैठक के दौरान 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान का सफल समुद्री ऑपरेशन, ICG और Pak MSA ने डूब रहे 12 नाविकों की बचाई जान
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 4 सीटों पर विजय प्राप्त की. वहीं, एनडीए गठबंधन को सिर्फ 24 सीटें मिलीं, जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू ने 1, जदयू ने 1 और एलजेपी (राम विलास) ने 1 सीट जीती है.