Vistaar NEWS

‘डर गए तो मर गए…’- जामताड़ा में बोले खड़गे, योगी के नारे पर कांग्रेस अध्यक्ष का जवाब

MKCongress President Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया है कि 'डर गए तो मर गए'.

Jharkhand Election: इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया हुआ नारा ‘बाटेंगे तो कटेंगे’ काफी चर्चा में है. यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक इस नारे पर राजनीति तेज है. पक्ष और विपक्ष के नेता योगी के बयान पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी बीच अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है. उन्होंने सीएम योगी के नारे का जवाब नारे से दिया है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया है कि ‘डर गए तो मर गए’.

शनिवार, 16 नवंबर को कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के जामताड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया है. इसी दौरान खड़गे ने कहा, ‘वो कहते हैं ‘बंट गए तो कट गए’, मैं कहता हूं ‘डर गए तो मर गए’.

 

अपने संबोधन में चुनाव के दौरान हो रही हेलिकॉप्टर पॉलिटिक्स पर भी खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी हमारे लिए बाधाएं पैदा कर रही है. कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में देरी की. आज अमित शाह के कारण मेरा हेलिकॉप्टर लेट हुआ.’

जमीन छीनना चाहती है भाजपा

खड़गे ने आगे कहा- BJP सरकार झारखंड के अधिकारों को दबाकर, आपसे आपका जल-जंगल-जमीन छीन लेना चाहती है. लेकिन हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे. हम आपके सम्मान, स्वाभिमान और जल-जंगल-जमीन की रक्षा करते रहेंगे.

महाराष्ट्र में भी बरसे खड़गे

झारखंड के अलावा आज खड़गे की रैली महाराष्ट्र में भी हुई. महाराष्ट्र में हुई अपनी रैली में भी खड़गे ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर टिप्पणी की. उन्होंने लातूर में कहा, ‘तोड़ने-फोड़ने वाले आप लोग हैं, हम नहीं. योगी आदित्यनाथ कहते हैं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’. योगी साधू हैं. पीएम मोदी कहते हैं, ‘एक हैं तो सेफ हैं’.’

देश तो एक ही है- खड़गे

उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी कुर्सी के लिए जज्बात को मत छेड़िए. गरीबी के खिलाफ जंग करिए. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ कैसा नारा है? कोई कैसे ये नारे लगा सकता है?’ खड़गे ने कहा, ‘देश को एक रखने के लिए इंदिरा जी ने जान दी, लेकिन बीजेपी आरएसएस वालों ने जान दी? सिर्फ बोलते हैं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, कौन बांट रहा है? देश तो एक ही है.’

यह भी पढ़ें: हादसा या किसी की लापरवाही…झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की वजह तो कुछ और ही थी?

मुद्दे से भटकाती है भाजपा- आरोप

खड़गे ने नागपुर में कहा, ‘बीजेपी के लोग भड़काऊ भाषण देकर लोगों को मुद्दे से भटकाती है. इनका कोई नेता बोलता है- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ तो कोई बोलता है- ‘एक हैं तो सेफ हैं’. सच्चाई ये है कि बांटने वाले भी भाजपा है और काटने वाले भी, लेकिन ये दोष दूसरों पर देते हैं.’

Exit mobile version