Jharkhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान के साथ ही देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं झारखंड में ‘INDI’ गठबंधन की पार्टियों की कई दौर की बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर सर्वसम्मत फॉर्मूला तय कर लिया गया है. कुछ दिनों में इस सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन सूत्रों से मिली से मिली जानकारी के अनुसार लेकिन बाकी घटक दलों की दावेदारी को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा है.
आधिकारिक तौर पर जल्द होगा ऐलान
वहीं राज्य में INDI’ गठबंधन में शामिल दो बड़े दल झारखंड मुक्ति मोर्चा(Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस के नेता सहमति का दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई-एमएल(CPI-ML) कई अन्य सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने दावा किया कि कांग्रेस के हिस्से में कुल 14 में से सात, JMM के लिए पांच, RJD और CPI-ML के लिए एक-एक सीट के फॉर्मूला बन गया है, जिसका आधिकारिक तौर पर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.
कांग्रेस-JMM ने दी सहमति
नेता आलमगीर आलम के मुताबिक रांची, हजारीबाग, गोड्डा, खूंटी, धनबाद, जमशेदपुर और लोहरदगा की सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. सिंहभूम, दुमका, राजमहल, गिरिडीह और चतरा सीट पर JMM अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं घटक दल RJD को पलामू और CPI-ML को कोडरमा सीट देने पर सहमति बन गई है. JMM के नेताओं ने भी इस फैसले पर सहमति दे दी है. JMM का कहना है कि आखिरी फैसला ‘INDI’ गठबंधन के शीर्ष नेता ही करेंगे.
RJD की दो सीटों पर दावेदारी
जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों दलों की ओर से प्रस्तावित सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर RJD और CPI-ML जैसे घटक दलों ने अब तक हामी नहीं भरी है. सूत्रों के मुताबिक RJD दो सीटों पलामू और चतरा पर दावेदारी कर रही है. बता दें कि 2019 के चुनाव में भी RJD को सिर्फ पलामू सीट दी गई थी, लेकिन पार्टी ने इनकार करते हुए चतरा सीट पर भी प्रत्याशी उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी उत्तराखंड-झारखंड में वोटिंग
हजारीबाग सीट के लिए अड़ी CPI
सूत्रों के अनुसार भाकपा हजारीबाग सीट पर अपनी दावेदारी कर रही है, जबकि कांग्रेस-झामुमो इस पर तैयार नहीं हैं. पार्टी के पूर्व राज्य महासचिव और हजारीबाग सीट से दो बार के सांसद रह चुके भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमें गठबंधन में इस बार हजारीबाग सीट नहीं दी गई तो हमारी पार्टी पांच से सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देगी.