Vistaar NEWS

हेमंत सोरेन पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे शपथ, बने विधायक दल के नेता

Hemant Soren

JMM प्रमुख हेमंत सोरेन

Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी ब्लॉक की दोबारा सरकार बनने जा रही है. 23 नवंबर को आए नतीजों में यह साफ हो गया कि एक बार फिर से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. चुनाव में जीतने के बाद अब रविवार को JMM प्रमुख हेमंत सोरेन ने गवर्नर से मुलाकात की. जहां उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

रविवार, 24 नवंबर को इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक CM आवास पर हुई. इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

 

गुरुवार को झारखंड में शपथ ग्रहण

राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा- राज्यपाल ने कार्यवाहक सीएम नियुक्त किया है. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा.

56 सीटों पर इंडी ब्लॉक की जीत

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों का शनिवार को आए चुनावी नतीजे सामने आए. जिसमें INDIA ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 34 , कांग्रेस 16, राजद 4 और भाकपा माले 2 सीटों पर जीत कर सरकार बनाने जा रही है. जबकि, NDA 24 सीटों पर सिमट गई है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए सीएम आवास के बहार की कवायद तेज हो गई है. CM आवास में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चल रही है. इसी बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

5 विधायक पर एक मंत्री पद

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सोरेन शाम में रांची स्थित राजभवन जाएंगे। यहां वह इस्तीफा देकर झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उम्मीद है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम भी आज ही तय हो सकते हैं. गठबंधन 5 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला तय कर सकता है. इसमें JMM को 6, कांग्रेस को 1 और राजद को 1 मंत्री पद मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: जीत ऐसी कि बस बच गई लाज, कम वोट अंतर ने बचाई डूबती नैया

अंदर खाने से ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 26 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में गठबंधन के बड़े नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

 

Exit mobile version