Jharkhand News: झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार को आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 32 करोड़ से ज्यादा कैश रिकवर किया. वहीं, अब इस मामले में दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ऐसे पकड़ाया कैश
दरअसल, ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि मंत्री के यहां रिश्वत का पैसा पहुंचाया जाता है. उसके बाद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम पहली बार सामने आया था.
इस जांच के दौरान ही आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल का नाम सामने आया और अब संजीव लाल के घर में काम करने वाले नौकर जहांगीर आलम के घर ये कैश बरामद हुआ. जिसके बाद देर रात पूछताछ के बाद दोनों को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः कुलगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर बासित अहमद डार को घेरा, मुठभेड़ जारी
कौन हैं आलमगीर आलम?
आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 4 बार विधायक रहे हैं. फिलहाल वह राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. बता दें कि आलम 2000, 2004, 2014 और 2019 के चुनावों में झारखंड विधानसभा के लिए चुने गए, जबकि 2009 के चुनावों में वह हार गए थे. आलमगीर आलम 2006 से 2009 के बीच झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
भाजपा ने साधा निशाना
झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कैश कांड को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा, “कल्पना सोरेन, ये देखिये लूटेरों के गिरोह सरगना हेमंत सोरेन के अपराधों के अनगिनत मामलों की धारावाहिक का ये नया नमूना. अब आगे चीख चीख कर सवाल पूछने के बजाय लोगों को ढोल पीट-पीट कर बताइये कि कैसे आपके पति ने बड़ी बेशर्मी, निर्दयता एवं निर्लज्जता से झारखंड एवं झारखंड के गरीब दलित आदिवासियों को बेरहम बनकर लूटने और लूटवाने का गंभीर अपराध किया है और ऐसे ही अपराधों के लिए वो जेल में बंद हैं.”
कल्पना सोरेन जी, ये देखिये लूटेरों के गिरोह सरग़ना हेमंत सोरेन के अपराधों के अनगिनत मामलों की धारावाहिक का ये नया नमूना!!!
अब आगे चीख चीख कर सवाल पूछने के बजाय लोगों को ढो़ल पीट-पीट कर बताइये कि कैसे आपके पति ने बड़ी बेशर्मी, निर्दयता एवं निर्लज्जता से झारखंड एवं झारखंड के गरीब… pic.twitter.com/vX7ZlhlSeV
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 6, 2024