Vistaar NEWS

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में झारखंड की 43 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 64.86% मतदान

Jharkhand Election 2024 LIVE
Jharkhand Election 2024: आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. यह दिन राजनीति में कई दिग्गज नेताओं के लिए अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस दौरान उनकी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे नेताओं की किस्मत दांव पर है. वहीं, वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार से होगा. यह चुनाव सिर्फ राज्य की राजनीति के लिए नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनमें से कई सीटों पर पार्टी की साख दांव पर है.  
किशन डंडौतिया

64.86 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड में शाम 5 बजे तक 43 विधानसभा सीटों पर 64.86% मतदान दर्ज किया गया.

Kamal Tiwari

झारखंड की 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान

किशन डंडौतिया

झारखंड में दोपहर 1 बजे तक सबसे ज़्यादा मतदान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 53.87%, बहरागोड़ा में 53.86% और खरसावां में 53.68% रहा है.

किशन डंडौतिया

46.25 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 43 विधानसभा सीटों पर 46.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

किशन डंडौतिया

“रुझानों के मुताबिक लोग JMM के खिलाफ हैं, इस बार लोग भाजपा का साथ देंगे”– झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा

किशन डंडौतिया

“जनता पिछले 5 सालों में JMM-कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब लेगी”– जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा

किशन डंडौतिया

भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने किया मतदान

किशन डंडौतिया

मेरी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं“- गांडेय विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार कल्पना सोरेन

किशन डंडौतिया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ किया मतदान

#watch रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ #jharkhandassemblyelections2024 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/zqQbV8KuVy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
राकेश कुमार

ओडिशा के राज्यपाल ने भी डाला वोट

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और उनकी बहू व जमशेदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने सपरिवार मतदान किया.

राकेश कुमार

29.31 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड में बुधवार सुबह 11 बजे तक 43 विधानसभा सीटों पर 29.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।.

राकेश कुमार

झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही: विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं.”

राकेश कुमार

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है. मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें. INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा.’

राकेश कुमार

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान

झारखंड के कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो 5 वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें. राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए NDA के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है.”

राकेश कुमार

झारखंड चुनाव के बीच ड्रोन से निगरानी

झारखंड रांची एसपी सिटी राज कुमार मेहता ने कहा, “रांची के लोगों को संदेश है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. हम चाहते हैं कि लोग शांतिपूर्वक मतदान करें. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.”

राकेश कुमार

9 बजे तक 13 फीसदी मतदान

झारखंड की 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ.

राकेश कुमार

JDU उम्मीदवार सरयू राय ने डाला वोट

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार सरयू राय ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

राकेश कुमार

गुमला के बूथ नंबर 243 पर नहीं शुरू हो सका है मतदान

झारखंड के गुमला शहर के बूथ नंबर 243 में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. हालांकि तकनीकी खराबी दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. वहीं मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है जो मत देने का इंतजार कर रहे हैं.

राकेश कुमार

झारखंड में वोटिंग के बीच आज देवघर पहुंचेंगे पीएम मोदी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के सारठ प्रखंड स्थित सिमरा मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के देवघर पहुंचने पर मधुपुर और सारठ के प्रत्याशियों को फायदा मिलेगा. देवघर के सारठ प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा के लिए होगे रवाना होंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

राकेश कुमार

आदिवासी अस्मिता के भरोसे पर इंडिया गठबंधन

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर झामुमो की अगुवाई वाला कांग्रेस, राजद और वाम दलों का गठबंधन इस चुनाव में भी आदिवासी अस्मिता के भरोसे है. लोकसभा चुनाव से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजे जाने से उपजी सहानुभूति से भाजपा को नुकसान हुआ था. पार्टी ने राज्य की सभी पांच सुरक्षित सीटें गंवा दी थी. अब झामुमो की अगुवाई में इंडिया गठबंधन राजग के सत्ता में आने पर आदिवासियों के अधिकारों में कटौती किए जाने का दावा कर आदिवासी वोट बैंक को साधे रखने की कोशिश कर रहा है.

राकेश कुमार

झारखंड में पहले चरण में इन सीटों पर हो रही है वोटिंग

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.

राकेश कुमार

संविधान को मजबूत करने के लिए वोट करें- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘झारखंड चुनाव के प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर डालें. झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताक़तों को राज्य से दूर रखना है. EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे.

झारखंड चुनाव के प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है।

सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें।

झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 13, 2024
राकेश कुमार

अमित शाह ने किया ट्वीट

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने किया ट्वीट, लोगों से की वोट डालने की अपील #jharkhandelection2024#amitshah#bjp#vistaarnewspic.twitter.com/lqzii8ZANJ

— Vistaar News (@VistaarNews) November 13, 2024

राकेश कुमार

भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए वोट करें… बीजेपी की वोटर्स से अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, “आज झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है. यह अवसर पांच साल में एक बार ही आता है. मैं झारखंड के सभी नागरिकों और सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें. कृपया यह ध्यान में रखते हुए मतदान करें कि आप एक स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी.”

राकेश कुमार

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने डाला वोट, JMM को घेरा

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘झारखंड की जनता इन 5 सालों में भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. बीजेपी यहां दो तिहाई बहुमत से जीतेगी. क्या झारखंड कोई धर्मशाला है, शरणार्थी केंद्र है? बांग्लादेश से घुसपैठियों को यहां बुलाया जा रहा है. बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 24 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा से बाहर खदेड़ा जाएगा. कल यहां के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ‘हिंदू उग्रवादी हैं’…वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म को गाली देना उनकी परंपरा है.’

#watch | Ranchi, Jharkhand | Union Minister Sanjay Seth says, “The people of Jharkhand are fed up with corruption in these 5 years…BJP will win here with a two-third majority… Is Jharkhand a Dharamshala, a refugee centre? Infiltrators are being called here from… pic.twitter.com/frjdOR3Avz
— ANI (@ANI) November 13, 2024
राकेश कुमार

मैं जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं-अजय कुमार

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा, “मैं जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं… सब लोग अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें। हमें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर के मतदाता एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति को चुनेंगे.”

राकेश कुमार

झारखंड: 29,562 पोलिंग बूथों पर वोटिंग

झारखंड में जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29,562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5,042 शहरी और 24,520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है.

Exit mobile version