Vistaar NEWS

Jharkhand Politics: झारखंड में सरकार पर फिर संकट! कांग्रेस के 12 विधायक पहुंचे दिल्ली, इस वजह से हैं नाराज

Jharkhand Politics

सीएम चंपई सोरेन से साथ अन्य विधायक (ANI)

Jharkhand Politics: झारखंड में एक बार फिर मौजूदा सरकार पर संकट खड़ा हो गया है. कांग्रेस के नाराज 12 विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. ये सभी विधायक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए सभी विधायक रविवार की रात को ही दिल्ली पहुंच गए.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन झारखंड और कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ विधायक दिल्ली स्थित झारखंड भवन पहुंच गए हैं. यहां मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘हमारे नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मंत्रीमंडल के गठन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए यहां आए हुए हैं. उनसे मुलाकात होगी और अन्य नेताओं से भी मुलाकात होगी.’

राजेश ठाकुर ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि झारखंड कांग्रेस के विधायकों में कहीं कोई नाराजगी है.’ झारखंड कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा, ‘आलाकमान से बात करने के लिए मैं आया हूं. हमें क्या परेशानी है, उसके लिए हम पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात करने आए हुए हैं.’

मंत्रीमंडल विस्तार के बाद बढ़ी नाराजगी

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में चंपई सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी थी. लेकिन उसके बाद से खटपट जारी है. अब राज्य में मंत्रीमंडल विस्तार होने के बाद ये खटपट खुलकर सामने आ गई है. सूत्रों की माने तो पार्टी के नाराज विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. ये सभी विधायक पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: Vidyasagar Maharaj: जैन समाज के रत्न आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, 3 दिन पहले ही कर दिया था अन्न-जल का त्याग

बता दें कि कांग्रेस के राज्य में कुल 17 विधायक हैं जिनमें 4 विधायक मौजूदा सरकार में मंत्री हैं. लेकिन नाराज विधायकों की मांग है कि इन मंत्रियों को हटाया जाए. इसी मांग को लेकर विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. दूसरी ओर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई और मंत्री बसंत सोरेन ने इन नाराज विधायकों के बात की, लेकिन बात नहीं बनी है.

Exit mobile version