Vistaar NEWS

Maharashtra-Jharkhand Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14% और झारखंड में 31.37% पड़े वोट

Voting

महाराष्ट्र और झारखंड में विधासभा सीटों पर वोटिंग चल रही है.

Maharashtra-Jharkhand Voting LIVE: आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. बुधवार को शुरू इस वोटिंग में महाराष्ट्र की 288 विधासभा सीटों पर सिंगल चरण में वोटिंग जारी है. इधर, झारखंड की बची 38 विधासभा सीट पर दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. दोनों राज्यों में हो रही वोटिंग के बाद नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. लेकिन इससे पहले आज ही जीत के दावे और अस्तित्व की लड़ाई में विजेताओं की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएंगी. वोटिंग से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए विस्तार न्यूज़ से जुड़े रहें …  
निधि तिवारी

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंचेें प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा- हर हाल में मतदान करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बनें.

निधि तिवारी

सुबह 11 बजे तक वोटिंग अपडेट

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.14% मतदान हुआ है.

Kamal Tiwari

सीएम एकनाथ शिंदे ने किया मतदान

Kamal Tiwari

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मतदान करने पहुंचे.

Kamal Tiwari

आदित्य ठाकरे ने वोट करने की अपील की

निधि तिवारी

कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी MVA की सरकार- कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव के मतदान का बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से कहा- ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.’

निधि तिवारी

पंगु बना चुनाव आयोग- भजपा सांसद

झारखंड की 38 विधानसभा सीटों के लिए 14,218 पोलिंग स्टेशन बने हैं. जहां 1.23 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मतदान के बीच गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग पंगु बना है.

निधि तिवारी

आगे आकर वोट डालें- विशाल ददलानी

मुंबई में अपना वोट डालने के बाद संगीतकार विशाल ददलानी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया आगे आएं और अपना वोट डालें. यह हास्यास्पद है कि हमें अपील करनी पड़ रही है कि आएं और वोट डालें. यह आपका राज्य है, आपका देश है, अगर आपके अंदर प्यार है कृपया आएं और अपना वोट डालें…’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61% वोट

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.% वोट डाले गए हैं.

निधि तिवारी

सुबह 9 बजे तक का अपडेट

सुबह 9 बजे तक झारखंड के 38 सीटों पर 12.71% मतदान हुए हैं, झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.

निधि तिवारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने बारामती में मतदान किया.

निधि तिवारी

पहली बार अकेला आया हूं- जीशान सिद्दीकी

मुंबई के बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी मतदान करने पहुंचे. वोट डाले के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. पिता को याद करते हुए जीशान ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैं वोट डालने का लिए मतदान केंद्र अकेला आया हुं. लेकिन मुझे पता है वो मेरे साथ हैं. जीशान ने आगे कहा- आज मैंने मतदान किया और सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए.

निधि तिवारी

मुंबई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट डाला.

निधि तिवारी

मतदान करना नागरिक कर्तव्य- RSS प्रमुख

RSS प्रमुख मोहन भागवत नागपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आम लोगों से वोट डाले की अपिल की. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहां आया. सभी को मतदान करना चाहिए…”

Exit mobile version