Vistaar NEWS

‘RSS चूहे की तरह झारखंड में घुसपैठ कर रही है’, सीएम हेमंत सोरेने बोले- चुनाव से पहले अशांति फैलाने की कोशिश

Hemant Soren

हेमंत सोरेन, ( मुख्यमंत्री झारखंड )

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RSS की तुलना चूहे से की है. न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चूहे की तरह राज्य में घुसपैठ कर उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रहा, उन्हें अपने गांवों से भगाएं. हेमंत सोरेन ने ये बातें उस वक्त कही जब वह साहिबगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सामाजिक अराजकता पैदा करने के लिए हिंदू और मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बो रही है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ और बीजेपी ने झारखंड के कुछ नेताओं को सियासी फायदे के लिए अपने साथ मिला लिया. खास तौर पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की फिसली जुबान, कश्मीरी पंडितों को बताया PoK से आये शरणार्थी, Video

“राजनीतिक लाभ के लिए अशांति फैलाने की कोशिश”

सोरेन ने रांची से वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, आरएसएस चूहों की तरह राज्य में घुसपैठ कर रहा है और इसे नष्ट कर रहा है. जब आप ऐसी ताकतों को अपने गांवों में ‘हंडिया’ और ‘दारू’ (स्थानीय रूप से बनी शराब) के साथ प्रवेश करते हुए देखें तो उन्हें दूर भगाएं…वे राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव से पहले सांप्रदायिक अशांति और तनाव पैदा करना चाहते हैं. सोरेन ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा मंदिरों और मस्जिदों में मांस फेंकने जैसी उत्तेजक घटनाओं में वृद्धि की भविष्यवाणी करते हुए समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देना चाहती है.

उन्होंने भाजपा को व्यापारियों और उद्योगपतियों की पार्टी बताया और उस पर अपने एजेंडे के लिए राजनीतिक नेताओं को खरीदने का आरोप लगाया, यह स्पष्ट रूप से झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का जिक्र था, जिन्होंने हाल ही में यह कहते हुए भाजपा को गले लगाया था कि झामुमो ने उनका “अपमान किया था.

कल्पना सोरेने ने भी बीजेपी पर बोला हमला

कल्पना सोरेन ने बुधवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के साथ अन्याय कर रही है और उसकी खनिज संपत्तियों को हड़प रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा.

Exit mobile version