Vistaar NEWS

सांप के काटने पर लापरवाही, बन सकती हैं जानलेवा! जानिए क्या करें और क्या बिल्कुल भी न करें

Snake Bite

सांप के काटने पर ना करें यह गलती

Snake Bite: बारिश के मौसम में सांपों का खतरा बढ़ जाता है .बरसात के दिनों में सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं. ज्यादातर सांप सड़कों और घरों के आसपास नजर आने लगते हैं. जिसके कारण इन दिनों सांप के काटने का मामला बढ़ जाता है. सांप की कई प्रकार की प्रजातियां होती हैं जिनमें से कुछ ज्यादा विषैले और कुछ कम विषैले होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल सांप के काटने से लाखों लोगों की मौत हो जाती है.

सांप के काटने पर अगर इसका तुरंत इलाज नहीं किया जाए तो उससे जान भी जा सकती है. सांप के काटने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते कि कैसे उपचार किया जाए. आज हम आपको बताएंगे कि यदि किसी को सांप काट ले तो क्या काम तुरंत करना चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

सांप काटने के बाद क्या करें?

सांप काटे तो ऐसा बिल्कुल ना करें

सांप के काटने के बाद लक्षण

काटने की जगह पर दर्द, सूजन, लालिमा, और जलन हो सकती है. कुछ मामलों में, काटने के निशान (दांतों के निशान) व रक्तस्राव. जहर फैलने पर मतली और उल्टी, सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी और चक्कर आना, मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन,दौरे पड़ना. रक्त का थक्का जमने में समस्या,किडनी खराब होना आदि लक्षण शामिल है. सांप के काटने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें, भले ही आपको कोई लक्षण दिखाई न दे. देरी से जहर का प्रभाव बढ़ सकता है और जानलेवा भी हो सकता है.

Exit mobile version