Vistaar NEWS

कब से शुरू हो रहा है भगवान शिव का प्रिय ‘सावन’ का महीना? जानिए

Sawan 2025

Sawan 2025

Sawan 2025: सावन महीने की शुरुआत होने वाली है. सभी शिव भक्तों को इस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. सावन के महीने में विशेष रूप से सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सावन में पूरे महीने भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा और उपासना करता है.

भगवान शिव की कृपा से उसे जीवन में कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. भक्त इस महीने में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सभी सोमवारों पर व्रत रखते हैं जिनको सावन सोमवार व्रत के नाम से जाना जाता है. वहीं, कुछ भक्त 16 सोमवार के व्रत भी रखते हैं और 16 सोमवार की शुरुआत सावन मास के पहले सोमवार से ही होती है. ऐसे में हम यहां जानेंगे कि सावन महीने की शुरुआत कब से हो रही है और सावन सोमवार व्रत का क्या महत्व है ….?

कब से शुरु है सावन का महीना

वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी.इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होगी आषाढ़ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 जुलाई को देर रात 02 बजकर 06 मिनट पर होगी. वहीं, तिथि का समापन 12 जुलाई को देर रात 02 बजकर 08 मिनट पर होगा. ऐसे में 11 जुलाई से सावन महीना शुरू होगा.

सावन माह का समापन

इस साल सावन माह का समापन 9 अगस्त दिन शनिवार को होगा. उस दिन श्रावण पूर्णिमा तिथि होगी. सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से श्रावण का प्रारंभ होता है और समापन सावन पूर्णिमा के दिन होता है.

सावन के सोमवार की तिथि

14 जुलाई को पहला सोमवार व्रत

21 जुलाई को दूसरा सोमवार व्रत

28 जुलाई को तीसरा सोमवार व्रत

04 अगस्त को चौथा सोमवार व्रत

यह भी पढ़ें: बिस्तर ही बनेगा आपका ‘ऑफिस’, 2 महीने सोने के लिए 10 लाख रुपये दे रही है यह कंपनी!

सावन सोमवार व्रत का महत्व

  1. सावन सोमवार का व्रत अखंड सौभाग्य और सुख दांपत्य जीवन के लिए किया जाता है. इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए.

2. जिन युवतियों को मनचाहे वर की कामना होती है, उनको भी सावन सोमवार व्रत रखना चाहिए. शिव कृपा से उनको उत्तम जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

3. वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए सावन सोमवार व्रत उत्तम माना जाता है.

4. रोग, दोष, कष्ट, क्लेश आदि से मुक्ति के लिए भी सावन सोमवार व्रत रखा जाता है.

5. उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए सावन सोमवार व्रत करते है.

6. धन, सुख, समृद्धि, मोक्ष की कामना से भी सावन सोमवार व्रत रखते हैं. भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सबकुछ संभव हो जाता है.

7. अकाल मृत्यु, कालसर्प दोष, भय, शत्रु से मुक्ति के लिए सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक कराने की महत्ता है.

Exit mobile version