Vistaar NEWS

कम उम्र में हो रहे हैं गंजे? जानें इसके पीछे क्या है वजह

Hairfall

गंजापन

Health Tips: बाल झड़ने की समस्या सिर्फ महिलाओं के लिए ही नही बल्कि पुरुषों के लिए भी चिंता का एक विषय हैं. पहले अधेड़ उम्र में पुरुषों में बालों के गिरने या गंजेपन की समस्या की शुरुआत होती थी. लेकिन आज के दौर में कम उम्र के लड़कों में भी बाल झड़ने की समस्या आम होने लगी है. जो कई बार उनमें गंजेपन का कारण बन जाती है. दरअसल बाल झड़ना और गंजापन अलग अलग समस्या है. क्योंकि बाल झड़ने पर वो दोबारा उग सकते हैं, लेकिन गंजापन वह स्थिति है जब बाल दोबारा उग नही सकते हैं. पुरुषों में बालों के कम होने के लिए कई कारणों को जिम्मेदार माना जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलायें हो या पुरुष, उनमें प्रतिदिन 50 से 100 बालों का टूटना एक सामान्य स्थिति कहलाती है. बाल टूटना या झड़ना एक ऐसी अवस्था है जिसमें बाल टूटते तो हैं लेकिन दोबारा उग भी जाते हैं. वहीं यह समस्या अगर गंभीर हो जाए तो हेयर लॉस या गंजेपन का कारण बन सकती है. गंजापन एक चिंताजनक स्थित है क्योंकि इसमें बाल एक बार टूटने के बाद दोबारा नहीं उगते हैं.

कम उम्र में गंजेपन का कारण

पोषक तत्वों की कमी: आमतौर पर रोजमर्रा की भागदौड़ के बीच लोग जब अच्छा पौष्टिक भोजन जरूरी मात्रा में ग्रहण नही कर पाते हैं , तो उनके शरीर में पोषण की कमी हो जाती हैं. जिससे शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. बालों का गिरना या गंजापन भी शरीर में पोषण की कमी का नतीजा हो सकता है.

स्ट्रेस बढ़ना: बदलते समय तथा जीवनशैली के साथ लोगों में नौकरी, पढ़ाई, जीवन स्तर को बनाए रखने तथा कई अन्य अवस्थाओं से जुड़े तनाव बढ़ने लगे हैं. जिसका असर उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. बालों के टूटने और झड़ने के लिए भी तनाव को काफी अहम वजह माना जाता है.

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल: आजकल बालों को स्टाइलिश बनाए रखने के लिए कई तरह के उत्पाद बाजार में मिलते हैं. जिनमें रसायन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इन उत्पादों का नियमित उपयोग तथा बालों में अलग-अलग प्रकार के कैमिकल ट्रीटमेंट करने के कारण भी बालों के टूटने की समस्या काफी बढ़ सकती है.

आनुवंशिकी: पुरुषों में 95 प्रतिशत से ज़्यादा बाल झड़ने का कारण एंड्रोजेनिक एलोपेसिया है, जिसे पुरुष पैटर्न गंजापन भी कहा जाता है.

मेडिकल समस्याएं: कई बार कुछ रोग या समस्या होने पर या फिर उनकी दवाइयों के साइड इफेक्ट के चलते भी बालों के झड़ने या कम होने की समस्या होने लगती है. इसके अलावा कई बार हार्मोनल असंतुलन भी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: घर में लगाएं अजवाइन का पौधा, मिलेंगे कई फायदे

गंजेपन कि समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपाय

Exit mobile version