ठंड का लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है. ठंड से हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी अस्पतालों में पहुंच रहे है..तेज ठंड और बदलता मौसम लोगों के दिल और दिमाग पर असर डल रहा है. हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के 400 से ज्यादा मरीज अस्पताल में पहुंचे है. इनमें अब तक 50 से 60 मरीजों की जान भी जा चुकी है..
ठंड के चलते मरीजों में परेशानी बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक, 250 से ज्यादा मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक आया है. हमीदिया अस्पताल में 92 मरीज भर्ती हैं, जबकि एम्स में 50 मरीज और जी अस्पताल में 80 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.
ठंड के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीज के परिजनों का कहना है कि ठंड के चलते परेशानी बढ़ी है. बुजुर्ग लोगों का कहना है कि ठंड में हम सभी को सावधानी रखने की जरूरत है. खानपान पर नियंत्रण भी ताकि हम हार्ट अटैक से बच सकें.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी स्किप करते हैं नाश्ता और लंच? वेट लॉस नहीं वजन बढ़ा रही है आपकी ये आदत
ठंड में बीपी की शिकायतें बढ़ जाती हैं
लॉजिस्ट किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि सर्दियों के समय नसों के सिकुड़ने की संभावना ज्यादा होती है..ज्यादा ठंड से हार्टरेट बढ़ जाती है. जब भी बाहर निकलें तो अचानक से गर्म से ठंडे में नहीं जाना है. धीरे धीरे गरम कपड़े पहनें. ठंड के मौसम में बीपी की शिकायतें बढ़ जाती है..बुर्जगों को ज्यादा सावधानी रखनी है.
