Rabies: इस समय कुत्तों के काटने के अधिकतर मामले सुनने में आ रहे है . रास्ता चलते लोगों को कुत्ते अपना शिकार बना रहे है. दुनिया भर में कुत्ते के काटे जाने के लगभग 45 लाख केस हर साल आते हैं. कुत्ते के काटने को आपको समान्य नहीं समझना चाहीए बल्कि इसका तुरंत उपचार करना चाहिए. यदि तुरंत प्राथमिक उपचार न किया जाए तो आप संक्रमित हो सकतें है और आपको रेबीज़ जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है.
एक सर्वे के मुताबिक हर साल रेबीज़ के कारण भारत में 18000 से ऊपर मृत्यु होती हैं. अधिकतर लोग जानते हैं कि कुत्ते के काटने से रेबीज हो सकता है, लेकिन क्या कुत्ते के पंजा मारने से भी रेबीज का खतरा हो सकता है? इस सवाल का जवाब आज हम यहां जानेंगे
क्या कुत्ते के पंजा मारने से रेबीज का खतरा हो सकता है?
एक्सपर्ट के मुताबिक ,केवल पंजा मारने से तब तक रेबीज नहीं हो सकता जब तक कुत्ते के नाखून पर लार ना लगी हो, खरोंच से त्वचा मे गहरा घाव ना हुआ हो, पंजे मे कोई संक्रमित खून या लार का संपर्क ना हुआ हो, अगर कुत्ते ने पंजा मरते समय अपने नाखून चाटे हो या पंजा मरने से पहले काटा हो, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है .
किन परिस्थितियों मे खतरा बढ़ जाता है?
अगर खरोंच गहरी हो और खून निकल रहा हो
आवारा कुत्ते और बिना वैक्सीन वाले कुत्ते के काटने से
कुत्ता आक्रामक व्यवहार वाला हो या रेबीज के लक्षण दिखा रहा हो
खरोंच के तुरंत बाद घाव को साफ ना किया गया हो
कुत्ते ने अगर पंजा मार दिया है तो क्या करे?
घाव को तुरंत बहते पानी और साबुन से 15 मिनट तक धोए
घाव पर ऐन्टिसेप्टिक का इस्तेमाल करे
तुरंत चिकित्सकीय सलाह ले
यदि जरूरत हो तो तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन (ARV)लगवाए
रेबीस के लक्षण
यह रोग शुरुआत में फ्लू जैसे लक्षण प्रकट करता है बुखार, झुनझुनी, मांसपेशियों में कमजोरी आदि.
रेबीज़ केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और यह दो प्रकार के रोग विकसित कर सकता है.
उग्र रेबीज़ इसमें ये लक्षण दिखते हैं – व्याकुलता और अशांति ,अनिद्रा, चिंता उलझन ,लार का अधिक मात्रा में गिरना, पानी से डर लगना, निगलने में कठिनाई होना.
यह भी पढ़ें: कितने कदम पैदल चलेंगे तो बढ़ जाएगी उम्र? रिसर्च में हुआ खुलासा
सावधानी ही सुरक्षा है
पालतू कुत्तों का टीकाकरण नियमित तौर पर करवाए
बच्चों को जानवरों से सावधानी पूर्वक पेश आने के लिए कहे
किसी भी खरोंच खासकर आवारा जानवरों से मिलने वाली खरोंच को मामूली समझ के नजरअंदाज ना करे
