Vistaar NEWS

भूलकर भी DIY स्किनकेयर में न करें ये गलतियां, रसोई की ये 5 चीजें त्वचा को कर सकती हैं खराब

Harmful Skincare Kitchen Ingredients

त्वचा की देखभाल

Harmful Skincare Ingredients: DIY स्किनकेयर के चलन में लोग नींबू, चीनी और बेकिंग सोडा जैसी किचन सामग्री को चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ये त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. स्किन एक्सपर्ट चेतावनी देते हैं कि कुछ आम किचन सामग्री त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा को नष्ट कर सकती हैं, जिससे जलन, सूखापन या अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

DIY स्किनकेयर की लोकप्रियता बढ़ने के साथ, लोग घर में उपलब्ध किचन सामग्री का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए कर रहे हैं, यह मानकर कि ये प्राकृतिक और सुरक्षित हैं. हालांकि, स्किन एक्सपर्ट चेतावनी देते हैं कि सभी घरेलू सामग्री चेहरे के लिए उपयुक्त नहीं हैं. कुछ सामग्री त्वचा के पीएच संतुलन को बिगाड़ सकती हैं, जलन पैदा कर सकती हैं या लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकती हैं.

किचेन की इन पांच चीजों को चेहरे पर न लगाए

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खा लें इस चमत्कारी पौधे के 3-4 पत्ते, सेहत होगी बेहतर, जानें फायदे

Exit mobile version