Diwali 2024: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है, खासकर सोना-चांदी की वस्तुएं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और साल भर धन का अभाव नहीं रहता. परंतु कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं जिनकी खरीदारी धनतेरस के दिन करना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं किन वस्तुओं की खरीद से धनतेरस पर बचना चाहिए.
1. लोहा
धनतेरस पर लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, लोहा ग्रह शनि और राहु से संबंधित होता है और इन ग्रहों का प्रभाव धनतेरस के दिन शुभ नहीं माना जाता. लोहा खरीदने से घर की सुख-शांति में विघ्न आने का डर रहता है. इसलिए धनतेरस पर लोहे से बनी वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए.
2. कांच का सामान
कई लोग धनतेरस पर कांच के सजावटी सामान या बर्तन खरीदते हैं, परंतु वास्तु शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना गया है. कांच के वस्त्रों का नाजुकता से संबंध होता है, और इसे रिश्तों में अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए कांच के बर्तन, गुलदस्ता या अन्य सजावट की चीजें धनतेरस पर न खरीदें, ताकि परिवार में मधुर संबंध और सौहार्द बना रहे.
3. पुरानी उपयोग की गई वस्तुएं
धनतेरस पर नई वस्तुएं खरीदना शुभ होता है, लेकिन पुरानी उपयोग की गई वस्तुएं खरीदने से परहेज करना चाहिए. पुरानी वस्तुएं जैसे कि सोफा, फ्रिज, टेबल आदि धनतेरस पर न खरीदें, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है और गृहक्लेश का भी भय रहता है.
4. धारदार वस्तुएं
धनतेरस पर धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची, छुरी आदि खरीदने से भी बचना चाहिए. यह मान्यता है कि धारदार वस्तुएं घर में अनहोनी का संकेत होती हैं और इससे परिवार के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ सकता है. इसलिए, धनतेरस पर इन वस्तुओं की खरीदारी को टालना ही बेहतर होता है.
5. प्लास्टिक का सामान
प्लास्टिक की वस्तुओं को धनतेरस पर खरीदना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार, प्लास्टिक का संबंध नकारात्मक ऊर्जा से होता है, और इसे घर में धन के अभाव का कारण माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर विशेष रूप से प्लास्टिक के बर्तन या सजावट की वस्तुएं न खरीदें.
यह भी पढ़ें: दीपावली पर कैसे करें असली और नकली मावे की पहचान? जानें ये 5 आसान तरीके
6. काले रंग की चीजें
धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं खरीदने से भी परहेज करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, काले रंग पर शनि देवता का प्रभाव होता है और धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. इसलिए इस दिन सफेद, लाल, पीले जैसे शुभ रंगों की वस्तुओं का चुनाव करना बेहतर होता है.