Home Remedy For Bright And Glowing Skin: वैसे तो चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग अक्सर पार्लर के चक्कर लगाते हैं, हजारों रुपये फूंक देते हैं और महंगी-महंगी क्रीम खरीद लाते हैं. कॉस्मेटिक्स सर्जरी तक का सहारा लेते है. लेकिन क्या आपको पता है कि बिना ज्यादा खर्च किए भी आप अपनी स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बना सकते हैं.
घरेलू नुस्खे से पाएं नेचुरल गलो
कभी-कभी धूल-मिट्टी के चलते या स्किन की देखभाल न करने पर त्वचा डेमेज हो जाती है. साथ ही कुछ केस में जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, स्किन का ग्लो कम होने लगता है और हम सोचते हैं कि पहले तो रंग कितना साफ था. तब शुरू हो जाता है मेकअप, ट्रीटमेंट और हजारों रुपये खर्च करने का दौर और ये इंसान की जेब ढीली भी कर देता है. ऐसे में पैसे खर्च करने के बावजूद मनचाहा रिजल्ट न मिलने पर एक ही ख्याल आता है “खोदा पहाड़, निकली चुहिया.”
अगर आप इसी अफसोस से बचना चाहते हैं और पैसे भी बचाना चाहते हैं, बिना ज्यादा खर्च किए अपनी स्किन को नेचुरल ग्लो देना चाहते हैं तो आसान और किफायती घरेलू नुस्खे आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. बिना ज्यादा खर्च किए.
अपनाएं ये चार घरेलू नुस्खे
फेस पैक कैसे बनाएं?
कटोरी में चावल का आटा लें. इसमें शहद, हल्दी और 2 चुटकी फिटकरी पाउडर मिलाएं.
इसे साफ चेहरे पर 15 मिनट लगाएं. नॉर्मल पानी से धोकर मॉइस्चराइजर या नारियल तेल लगाएं.
चावल के आटे से नेचुरल स्क्रब बनाएं
चावल का आटा डेड स्किन सेल्स हटाता है. त्वचा को साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है और टैनिंग कम करता है उसके साथ ही स्किन टोन सुधारता है. इस स्क्रब का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर नेचुरली गलो ला सकते हैं.
शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर
शहद त्वचा को गहराई से पोषण देता है और ड्राई स्किन की समस्या को कम करता है. शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और इंफेक्शन से राहत दिलाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है.
फिटकरी पाउडर स्किन टाइटनिंग
फिटकिरी पाउडर स्किन ग्लो के लिए बेहद असरदार है. यह ओपन पोर्स बंद करता झुर्रियों और उम्र के निशानों को मिटाने में मदद दिलाता है. त्वचा को टाइट और जवां बनाता है.
ये भी पढ़ें-9 दिनों के व्रत के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें, हो सकते हैं बड़े नुकसान!
डिस्क्लेमर– किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे आजमाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले लें.
